Karnataka Shocker: कर्नाटक में दुखद हादसा, करंट लगने से मां और दो बेटों की मौत

मृतकों की पहचान झरनम्मा अंबन्ना बासगोंड (45), उनके बेटे महेश अंबन्ना बासगोंड (20) और सुरेश अंबन्ना बासगोंड (18) के रूप में हुई है। उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए चंदापुर तालुक अस्पताल भेज दिया गया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit- File Photo)

बेंगलुरू, 19 मार्च: कर्नाटक में एक बिजली के तार के संपर्क में आने से 45 वर्षीय एक महिला और उसके दो बेटों की मौत हो गई. घटना रविवार सुबह कर्नाटक के चिंचोली कस्बे में हुई. मृतकों की पहचान झरनम्मा अंबन्ना बासगोंड (45), उनके बेटे महेश अंबन्ना बासगोंड (20) और सुरेश अंबन्ना बासगोंड (18) के रूप में हुई है। उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए चंदापुर तालुक अस्पताल भेज दिया गया है. यह भी पढ़ें: Karnataka: दुखद घटना, बेटी को विदा कर घर जा रहे दंपति की सड़क हादसे में मौत

यह घटना तब हुई जब परिवार ने अपने घर के बाहर फसल को तिरपाल की चादर से ढकने की कोशिश की. कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में पिछले दो दिनों से भारी बारिश और आंधी चल रही है। बारिश और हवाओं के चलते अंगूर और ज्वार समेत कई फसलें नष्ट हो गई हैं.

Share Now

\