Karnataka: मतदाताओं को बिजली काट देने की धमकी देने वाले कांग्रेस विधायक पर चुनाव आयोग का एक्शन, जारी किया नोटिस
चुनाव आयोग कांग्रेस विधायक राजू कागे को मतदाताओं को धमकाने के लिए नोटिस जारी किया है. आयोग ने 30 अप्रैल को मदाबावी ग्राम पंचायत में एक चुनाव प्रचार के दौरान कथित तौर पर विवादास्पद बयान देने के लिए कांग्रेस विधायक राजू कागे को यह नोटिस दिया है.
बेंगलुरु: चुनाव आयोग कांग्रेस विधायक राजू कागे को मतदाताओं को धमकाने के लिए नोटिस जारी किया है. आयोग ने 30 अप्रैल को मदाबावी ग्राम पंचायत में एक चुनाव प्रचार के दौरान कथित तौर पर विवादास्पद बयान देने के लिए कांग्रेस विधायक राजू कागे को यह नोटिस दिया है. अपने भाषण में, उन्होंने कथित तौर पर जुगुलतो क्षेत्र में मतदाताओं को धमकी दी कि अगर उन्होंने पार्टी को भारी अंतर से वोट नहीं दिया तो बिजली काट दी जाएगी. Karnataka: वोट नहीं तो बिजली नहीं... कांग्रेस विधायक ने जनता को धमकाया, Video हुआ वायरल.
दरअसल कर्नाटक के कांग्रेस विधायक राजू केज वोट का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वे मतदाताओं को धमकाते हुए दिख रहे थे. वीडियो में कांग्रेस विधायक वह कह रहे थे कि अगर उन्होंने पार्टी को भारी अंतर से वोट नहीं दिया तो बिजली काट दी जाएगी.
वोट नहीं तो बिजली नहीं पर चुनाव आयोग का एक्शन
कांग्रेस विधायक राजू केज को वीडियो में कहते हुए देखा जा सकता है कि ‘अगर आप हमें वोट नहीं देंगे तो हम बिजली काट देंगे और मैं अपने शब्दों पर कायम रहूंगा.’
पीएम मोदी पर की थी विवादित टिप्पणी
विधायक ने मंगलवार को अपने सार्वजनिक भाषण के दौरान प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी पर एक चौंकाने वाली टिप्पणी करने के बाद सुर्खियां बटोरीं, उन्होंने कहा, "क्या होगा अगर पीएम मोदी मर जाएं?" क्या 140 करोड़ की आबादी वाले देश में कोई प्रधानमंत्री नहीं बनेगा? आज का युवा कहता है मोदी तो मोदी है. तुम उसके पीछे क्यों लार टपका रहे हो?”