बेंगलुरु: पाकिस्तान जिंदाबाद (Pakistan Zindabad) का नारा लगाने के बाद अमूल्या लियोना (Amulya Leon) के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किये जाने के बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे 14 दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है. इस बीच अमूल्या द्वारा पाकिस्तान के बारे में नारा लगाने को लेकर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदुरप्पा (B. S. Yediyurappa) का एक बयान आया है. उन्होंने दावा किया हैं कि उसका सबंध नक्सलियों से हैं. इसलिए मामले की जांच होनी चाहिए.
बीएस येदियुरप्पा ने आगे कहा कि यह समाज में शांति और सौहार्द के माहौल को बिगाड़ने की कोशिश है. जांच ऐसे लोगों की भी होनी चाहिए, जो इनको प्रोत्साहित करते हैं. वहीं अमूल्या का नक्सलियों से होने की बात कह येदियुरप्पा को कड़ी सजा देने की मांग की है. उन्होंने यह भी कहा कि महिला द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने को लेकर उसके पिता भी कह चुके है कि वह अमूल्या के बयान की निंदा करते हैं. यह भी पढ़े: CAA Protest: असदुद्दीन ओवैसी की सभा में लड़की ने लगाए ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ और ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे, AIMIM चीफ ने दिया करारा जवाब, देखें वीडियो
बीएस येदियुरप्पा का बयान:
Karnataka CM BS Yediyurappa: Bail should not be given to Amulya (who raised 'Pakistan zindabad' slogan at anti-CAA rally in Bengaluru, yesterday), her father has also said he won't protect her. Its proved now that she had contacts with Naxals. Proper punishment should be given pic.twitter.com/db1krGKXCW
— ANI (@ANI) February 21, 2020
बता दें कि कर्नाटक के बेंगलुरु में नागरिकता संशोधन कानून, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में गुरुवार को ‘संविधान बचाओ’ बैनर के तहत एक रैली का आयोजन किया गया था. इस रैली में ऑल इंडिया मजलिस-ए- इत्तेहादुल मुसलमीन प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी शामिल होने के लिए पहुंचे हुए थे. जहां पर अमूल्या नाम की युवती स्टेज पर आई और पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाईं. जिसके बाद वहां पर बवाल मच गया (इनपुट भाषा)