बेंगलुरु: IPL में सट्टेबाजी करने वाले 27 गिरफ्तार, 78 लाख रुपये जब्त, क्राइम ब्रांच ने दर्ज किए 20 मामले

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में केंद्रीय क्राइम ब्रांच (Bengaluru Central Crime Branch) को एक अभियान में बड़ी सफलता मिली है. केंद्रीय क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने आईपीएल (IPL Match) में सट्टा खिलाने वाले करीब 27 लोगों को गिरफ्तार किया है.

आईपीएल (Photo Credits: File Photo)

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु  में केंद्रीय क्राइम ब्रांच (Bengaluru Central Crime Branch) को एक अभियान में बड़ी सफलता मिली है. केंद्रीय  क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने आईपीएल (IPL Match) में सट्टा खिलाने वाले करीब 27 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही 78 लाख रुपये जब्त किए हैं. वहीं पुलिस ने करीब 20 मामले दर्ज किए हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मामले में बेंगलुरु सेंट्रल क्राइम ब्रांच (CCB) ने कहा कि उन्होंने एक आईपीएल जुआ रैकेट का भंडाफोड़ किया है और सट्टेबाजी के सिलसिले में 27 लोगों को गिरफ्तार किया है. सीसीबी ने बताया कि हाल ही में समाप्त हुए आईपीएल मैचों के संबंध में पुलिस ने 78 लाख रुपये जब्त किए हैं और कुल 20 मामले दर्ज किए हैं.

बता दें कि इससे पहले भी बेंगलुरु पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने खुफिया रिपोर्ट के आधार पर चारों आरोपियों को यशवंतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आरटीओ कार्यालय के पास से गिरफ्तार किया था.  आरोपी आईपीएल मैच खेले जाने के दौरान उस पर सट्टा लगा रहे थे और उनके पास से तीन लाख रुपये नकद और चार मोबाइल फोन जब्त किए गए थे.

 

Share Now

\