लखनऊ: आठ पुलिसकर्मियों की शहादत के बाद मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे (Vikas Dubey) की तलाश जारी है. इस बीच पुलिस ने विकास दुबे पर रखी गई इनाम राशि को बढाकर 2.5 लाख रुपये कर दिया है. बता दें कि विकास दुबे और उसके साथियों के तलाश में दिन रात पुलिस लगी हुई है. विकास दुबे को पकड़ने के लिए पुलिस ने 60 टीमें तैयार की हैं. इसके अलावा 500 से ज्यादा लोगों के फोन सर्विलांस पर रखे गए हैं, इसके बावजूद वह 48 घंटे से ज्यादा वक्त गुजर जाने के बाद भी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है.
बता दें कि बीते शनिवार को पुलिस ने कल्याणपुर (Kalyanpur) में विकास दुबे के साथी दया शंकर अग्निहोत्री (Daya Shankar Agnihotri) को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने दया शंकर अग्निहोत्री को एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया.
यह भी पढ़ें- Kanpur Encounter: तीन और पुलिस कर्मियों पर गिरी गाज, विकास दुबे पकड़ से अभी दूर
वहीं शनिवार को ही उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) शहर स्थित बिकारू (Bikaru) में मुठभेड़ के दौरान मारे गए आठ पुलिस कर्मियों की शहादत का बदला लेने के लिए कानपुर प्रशासन ने विकास दुबे के घर पर बड़ी कारवाई करते हुए उसे ध्वस्त कर दिया. वहीं इस मुठभेड़ में चौबेपुर एसओ विनय तिवारी की भूमिका को संदिग्ध मानते हुए आईजी रेंज कानपुर ने उन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया है.
Reward on the head of history sheeter Vikas Dubey increased to Rs 2.5 lakhs: Office of Uttar Pradesh Director General of Police (Earlier picture)
Vikas Dubey, is the main accused in Kanpur encounter case in which 8 police personnel lost their lives. pic.twitter.com/rwkCVex5h3
— ANI UP (@ANINewsUP) July 6, 2020
बता दें कि हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे ने घटना से पहले कुछ पुलिस वालों से भी बातचीत की थी. दुबे ने जिन लोगों से बातचीत की थी उनके मोबाइल नम्बरों को लिसनिंग पर लिया गया है. इस आधार पर पुलिस ने 12 संदिग्धों को हिरासत में लिया है. इनसे लगातार पूछताछ जारी है.
गौरतलब हो कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) शहर में बीते शुक्रवार को हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे (Vikas Dubey) को पकड़ने गई पुलिस की टीम पर अपराधियों ने गोलीबारी कर दी थी. इस घटना में आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए और कई गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.