कल का मौसम, 21 फरवरी 2025: उत्तर भारत में बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी, जानें अपने राज्य का हाल

बात करें कल के मौसम (Kal Ka Mausam) की तो मौसम विभाग (IMD) ने 21 फरवरी को दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में हल्की बारिश की संभवना है. आइए जानते हैं कि देशभर में 21 फरवरी को मौसम कैसा रहेगा.

कल का मौसम, 21 फरवरी 2025: उत्तर भारत में बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी, जानें अपने राज्य का हाल
Representational Image | PTI

Kal Ka Mausam, 21 February 2025: फरवरी के महीने में भी मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहे हैं. दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश के बाद भी तापमान में कोई बड़ी गिरावट नहीं आई और दिन के समय तेज धूप ने गर्मी का अहसास कराया. उधर, उत्तर भारत के कई हिस्सों में बारिश और आंधी की चेतावनी जारी की गई है, जबकि कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है.

बात करें कल के मौसम (Kal Ka Mausam) की तो मौसम विभाग (IMD) ने 21 फरवरी को दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में हल्की बारिश की संभवना है. आइए जानते हैं कि देशभर में 21 फरवरी को मौसम कैसा रहेगा.

दिल्ली-एनसीआर में कैसा रहेगा मौसम

राजधानी दिल्ली में सुबह हुई हल्की बारिश के बावजूद तापमान में गिरावट नहीं. तेज हवाओं के बाद दोपहर में धूप खिली, गर्मी का असर महसूस हुआ. मौसम विभाग के मुताबिक 21 फरवरी को आसमान में बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. इसके बाद मौसम साफ हो जाएगा, 25 फरवरी तक आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 26 से 29 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. न्यूनतम तापमान 10 से 14 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.

उत्तर भारत में बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी

पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक हो सकती है. गुरुवार को उत्तर भारत के कई राज्यों में रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस उत्तरी पाकिस्तान और आसपास के क्षेत्रों में सक्रिय है, जिससे उत्तर भारत के मौसम में बदलाव हो रहा है.

पश्चिम बंगाल में आंधी और तेज बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने कोलकाता, पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर, हावड़ा, नदिया, उत्तर और दक्षिण 24 परगना में तेज आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है.

कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना

गुलमर्ग, सोनमर्ग, पहलगाम और बडगाम जिले के ऊंचे क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी दर्ज की गई है. 21-23 फरवरी को कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी हो सकती है. 24 और 25 फरवरी को छिटपुट स्थानों पर हल्की बारिश या बर्फबारी की संभावना. 28 फरवरी तक कई इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी या बारिश का अनुमान.

राजस्थान का मौसम

राजस्थान के कई इलाकों में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से बीते चौबीस घंटे में बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटो में अधिकतम तापमान में 2 डिग्री तक गिरावट की संभवना है. अगले कुछ दिनों तक मौसम के शुष्क रहने का अनुमान है.


संबंधित खबरें

Balrampur District School: ऐसे पढ़ेगा इंडिया! क्लास के टीचर इंग्लिश में Eleven और Eighteen तक नहीं लिख पाएं, छत्तीसगढ़ में एजुकेशन का हाल बेहाल; VIDEO

Death From Heart Attack: योगा करके घर लौट रहे शख्स को सीढ़िया उतरते समय सीने में हुआ दर्द, कुर्सी पर बैठने के बाद नीचे गिरे, राजकोट का वीडियो आया सामने; VIDEO

NZ vs SA, Tri-Nation Series T20I 2025 Final, Harare Weather Report: दक्षिण अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड ट्राई सीरीज फाइनल मुकाबले में बरसेगी बारिश? जानिए कैसा रहेगा हरारे में मौसम का हाल

New Zealand vs South Africa, Final Match 2025 Match Winner Prediction: दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\