कल का मौसम, 14 फरवरी 2025: उत्तर भारत में सुबह-शाम ही रह गई ठंड, जानें दिल्ली, यूपी सहित अन्य राज्यों का हाल

दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदल गया है. उत्तर भारत में ठंड अब खत्म होने को है. वहीं देश के कुछ राज्यों में गर्मी का एहसास होना शुरू हो गया है. वहीं पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी और बारिश से ठंड बनी हुई है.

Representational Image | PTI

दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदल गया है. उत्तर भारत में ठंड अब खत्म होने को है. वहीं देश के कुछ राज्यों में गर्मी का एहसास होना शुरू हो गया है. वहीं पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी और बारिश से ठंड बनी हुई है. दिल्ली, यूपी, बिहार, राजस्थान में तापमान बढ़ रहा है और दिन में गर्मी का एहसास भी होने लगा है. मौसम विभाग की माने तो जल्‍द ही रजाई और कंबल पैक करने का वक्त आने वाला है. मौसम विभाग का कहना है कि इस बार समय से पहले ही सर्दी जाती हुई नजर आ रही है.

बात करें कल के मौसम (Kal Ka Mausam) की तो मौसम विभाग (IMD) ने 14 फरवरी को दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में सुबह शाम ठंड का एहसास बना रहेगा. आइए जानते हैं कि देशभर में 14 फरवरी को मौसम कैसा रहेगा.

दिल्ली-NCR का मौसम

दिल्ली और आसपास के इलाकों में सुबह की शुरुआत हल्की धुंध और बादलों के साथ होगी. हालांकि, दोपहर में धूप निकलने की संभावना है, जिससे अधिकतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक, 25-35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी, जिससे मौसम सुहाना रहेगा. सुबह और रात में हल्की ठंड बनी रहेगी, लेकिन दिन में गर्मी का अहसास होगा.

उत्तर प्रदेश का मौसम

यूपी में पिछले कुछ दिनों से तेज हवाओं के चलते सुबह और रात ठंडी हो रही है, जबकि दिन में धूप गर्मी का एहसास करवा रही है. यूपी में कल मौसम शुष्क रहेगा. अगले दो दिनों तक 20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. 16 फरवरी को कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है, जिससे तापमान में हल्का बदलाव देखने को मिलेगा.

उत्तराखंड का मौसम

उत्तराखंड के पहाड़ों में इस समय शुष्क मौसम बना हुआ है. पिछले कुछ दिनों से तापमान सामान्य से 3 डिग्री अधिक दर्ज किया जा रहा है. हालांकि सुबह और रात को ठंड का अहसास बना हुआ है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, अगले कुछ दिनों तक राज्य में मौसम शुष्क बना रहेगा.

राजस्थान का मौसम

राजस्थान में तापमान लगातार बढ़ रहा है. दिन में गर्मी का अहसास हो रहा है, और अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया जा रहा है. 14 फरवरी को मौसम में किसी प्रकार के बदलाव की संभवना नहीं है. 15 से 17 फरवरी के बीच कुछ इलाकों में बादल छाए रहने की संभावना है, जबकि 16 फरवरी को उत्तरी राजस्थान में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.

Share Now

\