कल का मौसम, 8 अप्रैल 2025: देशभर में झुलसाने वाली गर्मी, दिल्ली से लेकर यूपी, राजस्थान, गुजरात तक हीटवेव का अलर्ट 
Representational Image | ANI

Kal Ka Mausam, 8 April 2025 अभी अप्रैल की शुरुआत ही हुई है लेकिन दिल्ली-एनसीआर में मई-जून जैसी भीषण गर्मी ने दस्तक दे दी है. दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में गर्मी का असर साफ देखा जा रहा है. दिल्ली में सोमवार को पारा 40 डिग्री के पार चला गया. राजस्थान के बाड़मेर में पारा 45.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जो अप्रैल के पहले सप्ताह में अब तक का सबसे अधिक तापमान है. मौसम विभाग ने दिल्ली में बुधवार तक लू चलने की चेतावनी दी है और यलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और यहां तक कि ओडिशा के शहरों में भी लोगों को झुलसा देने वाली गर्मी का सामना करना पड़ेगा.

दिल्ली में झुलसा देने वाली गर्मी, तापमान पहुंचा 40 डिग्री के पार, अगले दो दिनों तक हीटवेव का अलर्ट.

बात करें कल के मौसम की तो IMD ने 8 अप्रैल 2025 के लिए कई राज्यों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद समेत पूरे एनसीआर में लू (Heatwave) के थपेड़े महसूस किए जाएंगे. राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र में भी गर्मी से हाल बेहद बुरा रहने वाला है.

दिल्ली का मौसम

राजधानी दिल्ली सहित पूरे NCR में मंगलवार और बुधवार को गर्मी झुलसा देगी. मौसम विभाग ने हीटवेव का येलो अलर्ट जारी किया है. नौ अप्रैल तक के लिए हीट वेव को लेकर येलो अलर्ट जारी हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार, हीटवेव की स्थिति 9 अप्रैल तक बनी रह सकती है. अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस तक ऊपर दर्ज किया गया, जो हीटवेव की मानक परिभाषा को पूरा करता है. हालांकि कुछ दिनों बाद आंशिक राहत मिलेगी, लेकिन तब तक लोगों को सतर्क रहना होगा.

Heatwave Alert: दिल्ली से लेकर यूपी-राजस्थान तक हीटवेव का अलर्ट; पढ़ें इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम.

राजस्थान में 45 डिग्री पार

राजस्थान में गर्मी ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. बाड़मेर में पारा 45.6 डिग्री (सामान्य से 6.8 डिग्री अधिक), जैसलमेर में 45 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 43.2 डिग्री, जोधपुर में 43 डिग्री, कोटा में 42.4 डिग्री, जालोर में 42 डिग्री दर्ज किया गया. IMD के अनुसार, आने वाले दिनों में तापमान और 3-4 डिग्री बढ़ने की आशंका है. मौसम विभाग ने हीटवेव का अलर्ट जारी किया है.

उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी की चेतावनी

उत्तर प्रदेश में भी तापमान ने लोगों को बेहाल कर दिया है. बुंदेलखंड क्षेत्र में लू और गर्म हवाओं के चलते मानव और पशु दोनों के लिए खतरा बढ़ रहा है. अगले कुछ दिनों तक दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहेगा और रातें भी असामान्य रूप से गर्म रहेंगी. मंगलवार को आगरा और दिल्ली से सटे जिलों गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद और आसपास के इलाकों में लू के थपेड़े चलने की चेतावनी जारी की है.

मध्य प्रदेश में भी हीटवेव का अलर्ट

मध्य प्रदेश में भी गर्मी का कहर साफ महसूस किया जा रहा है. रतलाम में पारा 42.6 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. गुना, भिंड, मुरैना, अशोकनगर, दतिया, नीमच और मंदसौर में हीटवेव की आशंका है. IMD के अनुसार, तापमान अगले 5 दिनों में 2–5 डिग्री और बढ़ सकता है.

गुजरात में झुलसाएगी हीटवेव

मौसम विभाग ने आज गुजरात के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. गुजरात में अगले 4-5 दिनों तक लू की स्थिति बनी रहने की संभावना है. नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

महाराष्ट्र में भीषण गर्मी

शनिवार को मुंबई में गर्मी और उमस का दौर जारी रहा. सांताक्रूज वेधशाला ने 35.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया, जबकि कोलाबा में 33.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. नवी मुंबई के ठाणे बेलापुर औद्योगिक संघ वेधशाला ने 38 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया. आईएमडी की वैज्ञानिक सुषमा नायर ने कहा कि अगले चार दिनों तक राहत की कोई उम्मीद नहीं है.