चीन से कोलकाता की दुरी अब 2 घंटों में! म्यांमार-बांग्लादेश के रास्ते कोलकाता पहुंचेगी बुलेट ट्रेन!
झानवु ने एक संवाददाता सम्मेलन में यहां बताया कि भारत और चीन के संयुक्त प्रयास से दो शहरों के बीच उच्च गति का रेल संपर्क स्थापित किया जा सकता है.उन्होंने कहा कि यदि इस रेल संपर्क को अमलीजामा पहनाया जाये तो कुनमिंग से कोलकाता पहुंचने में कुछ घंटे ही लगेंगे.
कोलकाता. बुलेट ट्रेन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. इसी कड़ी में बता दें कि पश्चिम बंगाल में चीन के महा वाणिज्य दूत मा झानवु ने बताया कि उनका देश कोलकाता और कुनमिंग के बीच बुलेट ट्रेन सेवा पर विचार कर रहा है. यह ट्रेन म्यामांर और बांग्लादेश के रास्ते चलेगी. उसने अपने शहर कुनमिंग से पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के बीच बुलेट ट्रेन चलाने का प्रस्ताव दिया है, जिससे करीब 2,000 किलोमीटर की दूरी महज 2 घंटों में तय की जा सकेगी. यह दोनों जगहों के बीच यात्रा में फ्लाइट से लगने वाले समय से भी कम होगा.
झानवु ने एक संवाददाता सम्मेलन में यहां बताया कि भारत और चीन के संयुक्त प्रयास से दो शहरों के बीच उच्च गति का रेल संपर्क स्थापित किया जा सकता है.उन्होंने कहा कि यदि इस रेल संपर्क को अमलीजामा पहनाया जाये तो कुनमिंग से कोलकाता पहुंचने में कुछ घंटे ही लगेंगे. यह भी पढ़े-बुलेट ट्रेन की ब्लूप्रिंट तैयार, हर यात्री के लिए होंगे खास इंतजाम
उन्होंने बुधवार को यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि अगर यह परियोजना पूरी हो जाती है तो कुनमिंग से कोलकाता के बीच फ्लाइट से यात्रा में लगने वाले 2 घंटे 30 मिनट से भी कम समय महज 2 घंटे में करीब 2,000 किलोमीटर की दूरी तय की जा सकेगी.
दूत ने कहा कि म्यामांर और बांग्लादेश को इस परियोजना से लाभ पहुंचेगा. उन्होंने कहा कि 2800 किलोमीटर लंबी परियोजना में शामिल देशों में आर्थिक विकास की संभावनायें बढ़ जायेगी.