J&K: डोडा में देखा गया आतंकियों का ग्रुप, मुठभेड़ के बाद जंगल में छिपे टेरिरिस्ट; तलाश जारी

जम्मू-कश्मीर के हालात इन दिनों ठीक नहीं है. हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है. चार दिन में चार आतंकी हमले हो चुके हैं. इस बीच सुरक्षाबलों ने एक बार फिर आतंकियों को देखा.

Indian Army | PTI

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के हालात इन दिनों ठीक नहीं है. हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है. चार दिन में चार आतंकी हमले हो चुके हैं. इस बीच सुरक्षाबलों ने एक बार फिर आतंकियों को देखा. दरअसल डोडा के गंडोह के कोटा टॉप इलाके में आतंकवादियों के साथ गोलीबारी में एक पुलिस जवान के घायल होने के बाद भारतीय सेना ने व्यापक घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया है. Reasi Terror Attack: आतंकियों की धर-पकड़ के लिए चप्पे-चप्पे पर सेना का ऑपरेशन, पूछताछ के लिए 50 लोगों को हिरासत में लिया.

रामबन-डोडा रेंज के डीआईजी श्रीधर पाटिल ने कहा, "करीब 2 घंटे की तलाशी के बाद, उन्होंने एक जगह पर आतंकवादियों के एक समूह को देखा. उन्होंने समूह को 2 तरफ से घेर लिया. जैसे ही आतंकवादियों को तलाशी समूहों के बारे में पता चला, उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी. जवाबी गोलीबारी की गई. काफी देर तक दोनों तरफ से गोलीबारी होती रही. इसके बाद आतंकवादी जंगल में भाग गए."

जंगल में सेना का सर्च ऑपरेशन

डीआईजी ने बताया हमारी टीमों ने जंगल को चारों तरफ से घेर लिया है और तलाशी दल अंदर है. हमने घटनास्थल के चारों ओर एक विस्तृत क्षेत्र को कवर किया है और हम इसे जारी रख रहे हैं...हम जल्द ही इस समूह को बेअसर कर देंगे."

Share Now

\