Jharkhand Health Minister Banna Gupta: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर लोगों को दी जानकारी
कोरोना महामारी से हर कोई बचाने को लेकर हर संभव कोशिश कर रहा है. लेकिन यह महामारी चाहे नेता हो या अभिनेता या आम लोग सभी को एक के बाद एक लोगों को अपना शिकार बनाते जा रही है. कोरोना को लेकर ही खबर झारखंड से हैं. झारखंड सरकार में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Health Minister Banna Gupta) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्होंने खुद इस बात की जानकारी लोगों को ट्वीट कर दी है.
रांची: कोरोना महामारी से हर कोई बचाने को लेकर हर संभव कोशिश कर रहा है. लेकिन यह महामारी चाहे नेता हो या अभिनेता या आम लोग सभी को एक के बाद एक लोगों को अपना शिकार बनाते जा रही है. कोरोना को लेकर ही खबर झारखंड से हैं. झारखंड सरकार में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Health Minister Banna Gupta) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्होंने खुद इस बात की जानकारी लोगों को ट्वीट कर दी है.
दरअसल बन्ना गुप्ता ने अपना कोरोना टेस्ट मंगलवार करवाया था. शाम को जब उनकी रिपोर्ट आई तो टेस्ट पॉजिटिव आया. जिसके बाद उन्होंने ट्वीट कर लोगों को जानकारी दी कि वे कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद खुद को क्वारंटाइन (Quarantine) कर लिया है. साथ ही गुप्ता ने अपील की है कि पिछले कुछ दिनों में जो भी लोग उनके संपर्क में आए हों वे तत्काल कोरोना जांच करवाएं. यह भी पढ़े: झारखंड में कोरोना वायरस महामारी के कारण 4 और लोगों की हुई मौत, 221 नए मामले आए सामने
बता दें कि दूसरे अन्य राज्यों की अपेक्षा झारखंड भी कोरोना महामारी की चपेट में हैं. राज्य में अब तक कोरोना के 23,752 मामले पाए जा चुके हैं. जबकि 15,051 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं. वहीं 250 लोगों की मौत हुई हैं