रांची:- झारखंड पुलिस ने वरिष्ठ पत्रकार अनिल मिश्रा के बेटे संकेत कुमार के हत्याकांड मामले में बड़ा खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक पत्रकार अनिल मिश्रा के बेटे मृतक संकेत मिश्रा का उसकी चाची के साथ अवैध संबंध था. जिसके कारण हत्या हुई. हत्या के मामलें में झारखंड पुलिस ने महिला समेत एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आज तक की खबर के मुताबिक महिला का एक और पुरुष के साथ संबंध था. खबर के मुताबिक मृतक संकेत और चाची के बीच संबंध तकरीबन चार से पांच साल के बीच तक था. लेकिन जब संकेत की शादी हुई तो वो अपनी चाची से दूर रहने लगा. इसी दरम्यान एक 33 वर्षीय चाची ने ही घरेलू नौकर के साथ के साथ अवैध संबधं बन गए. जो संकेत को नागवार लगने लगे.
इस दौरान संकेत और नौकर के बीच कई बार अनबन होने लगी. लेकिन इसी बीच संकेत ने अपनी चाची से कुछ पैसों की मांग की. जिसके बाद चाची ने इसे पैसे देने और पिकनिक के बहाने प्रेमघाघ बुलाया. इसी दौरान संकेत और उसकी चाची के बीच फिर से विवाद शुरू हो गया. जिसके बाद नौकर बिरसा भी वहां पर पहुंच गया. फिर दोनों में हाथापाई होने लगी. बिरसा ने धारदार से हमला कर दिया और संकेत की मौत हो गई. Shocking! झारखंड में 50 साल की महिला का गैंगरेप, दरिंदो ने प्राइवेट पार्ट में डाला स्टील का ग्लास.
इस दौरान नौकर बिरसा ने शव की पहचान को छिपाने के लिए शव को जलाने की कोशिश की. लेकिन घटना की जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि उसका और उसकी चाची के बीच बातचीत हुई थी. खंगालने पर पाया कि इनके बीच पहले भी कई बार बातचीत हुआ था. जिसके बाद संकेत चाची और नौकर बिरसा को पुलिस ने हिरासत में लिया और पूछताछ की तो उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया.