हरियाणा-महाराष्ट्र विधानसभा के नतीजे देख, झारखंड में बीजेपी 'अलर्ट मोड' में, फूंक-फूंक कर रखने होंगे कदम
झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 इस साल के अंत में होना है. लेकिन चुनाव से पहले हरियाणा और महाराष्ट्र में बीजेपी को जिस तरह से जूझना पड़ा है. उससे पार्टी की चिंता और भी बढ़ गई है, क्योंकि जीत की ये राह अब आसान नजर नहीं आ रही है. लेकिन चुनाव का समय करीब है तो ऐसे में बीजेपी नेता और झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास (Raghubar Das) 'जन अर्शीवाद यात्रा' पर निकल गए हैं, उन्होंने अपने सरकार का महिमामंडन करना शुरू कर दिया है. पिछले चुनाव में तो किसी तरह झारखंड विकास मोर्चा में सेंध लगाकर 6 विधायकों को अपने पाले में लेकर आए थे.
Jharkhand Assembly Election 2019:- झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 इस साल के अंत में होना है. लेकिन चुनाव से पहले हरियाणा और महाराष्ट्र में बीजेपी को जिस तरह से जूझना पड़ा है. उससे पार्टी की चिंता और भी बढ़ गई है, क्योंकि जीत की ये राह अब आसान नजर नहीं आ रही है. लेकिन चुनाव का समय करीब है तो ऐसे में बीजेपी नेता और झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास (Raghubar Das) 'जन अर्शीवाद यात्रा' पर निकल गए हैं, उन्होंने अपने सरकार का महिमामंडन करना शुरू कर दिया है. पिछले चुनाव में तो किसी तरह झारखंड विकास मोर्चा ( Jharkhand Vikas Morcha) में सेंध लगाकर 6 विधायकों को अपने पाले में लेकर आए थे. जिसके कारण सरकार बनी. लेकिन इस बार पूर्ण बहुमत की योजना लेकर सियासी दांव खेल रहे हैं . तो वहीं र्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 'बदलाव यात्रा' के तहत लोगों से राज्य में सरकार बदलने की अपील करते हुए सरकार की कमियां गिना रहे हैं.
वैसे लोकसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत के बाद बीजेपी के आगे विपक्षी खेमा मायूस हो चूका था. लेकिन महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के जो परिणाम सामने आए उन्होंने विपक्षी दलों को संजीवनी दे दी है. परिणाम के बाद एक बार जीत की उम्मीद को लेकर विपक्षी पार्टियों ने अपना कमर कस लिया है. बता दें कि परिणाम के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा था, हरियाणा, महाराष्ट्र और बिहार उपचुनाव के नतीजा ने एक बार फिर बीजेपी के खोखले विकास के दावों की हवा निकाल दी है. अब बीजेपी का बड़बोलापन समाप्त हो जाएगा.
2014 विधानसभा के नतीजे
बीजेपी:- 37 सीटों पर जीत दर्ज.
कांग्रेस:- 6 सीटों पर जीती.
झारखंड मुक्ति मोर्चा:- 19 सीटें जीती.
झारखंड विकास मोर्चा:- 8 सीटें जीती.
अन्य:- 4 सीटों पर जीती.
गौरतलब हो कि ज्ञात हो कि झारखंड विधानसभा की कुल 81 सीटें हैं. साल 2014 के झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी 37 सीटों पर जीत दर्ज कर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. जबकि एनडीए गठबंधन 42 सीटों पर जीत सरकार नहीं बना पाई थी. वहीं चुनाव से पहले पूर्व प्रदेश कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष सुखदेव भगत समेत छह विधायकों ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. इसे कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है.