झारखंड ( Jharkhand) के गिरिडीह जिले (Giridih District) में नदी में अचानक आई बाढ़ से एक युवक ट्रैक्टर (Tractor) समेत फंस गया. हादसा उस वक्त हुआ जब नदी से ट्रैक्टर गुजर रहा था तभी नदी का बहाव तेज हुआ गाड़ी के साथ ड्राइवर फंस गया. इस दौरान एक ट्रैक्टर चालक नदी के पास खड़ा होकर पोकलेन मशीन से मलबा लोड करा रहा था. अचानक नजर पड़ने पर पोकलेन के ड्राइवर ने ट्रैक्टर और ड्राइवर दोनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.
जहां यह हादसा हुआ वहां पर पुल निर्माण का काम चल रहा है. उत्तर भारत के राज्यों में मानसूनी बारिश से जहां राहत के साथ आफत भी बरपी है. झारखंड में भी पिछले कई दिनों से जारी बारिश के बाद नदियों का जलस्तर बढ़ा है. बता दें कि हादसे के दौरान का यह वीडियो ANI ने शेयर किया है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
#WATCH Jharkhand: A tractor and its driver got stuck in Usri river in Barganda of Giridih district, after its water level suddenly rose. The driver was later rescued safely with the help of a poclain machine, the tractor was brought out of the river too. (11.07.2019) pic.twitter.com/cQ26yzjCTN
— ANI (@ANI) July 12, 2019
गौरतलब हो कि उत्तर भारत के राज्यों में मानसूनी बारिश से जहां राहत के साथ आफत भी बरपी है. बारिश होने से नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है, मैदानी इलाकों में जलजमाव से लोगों की परेशानी बढ़ गई है, जबकि पहाड़ों में भूस्खलन के साथ ही सड़कें टूटने लगी हैं.