जल्दी करें! Jet Airways अंतरराष्ट्रीय टिकट पर दे रहा है भारी छूट, यात्रा शुल्क 11,501 रूपये से शुरू

एयरलाइन कंपनी जेट एयरवेज ने इंटरनेशनल एयर नेटवर्क में नई उड़ानों की घोषणा की शुरुआत की है. इस इंटरनेशन उड़ान की कीमत 11,501 रुपये से शुरू है. इस खास ऑफर का फायदा यात्री 29 नवंबर तक उठा सकते हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter/@jetairways)

एयरलाइन कंपनी जेट एयरवेज ने इंटरनेशनल एयर नेटवर्क में नई उड़ानों की घोषणा की शुरुआत की है. इस इंटरनेशन उड़ान की कीमत 11,501 रुपये से शुरू है. इस खास ऑफर को पाने की शर्त यह है कि आपको वापसी में जेट एयरवेस का इकॉनमी टिकट से यात्रा करनी होगी. इस खास ऑफर का फायदा यात्री 29 नवंबर तक उठा सकते हैं. ऑफर पर लिया गया यह टिकट 5 दिसंबर से यात्रा के लिए मान्य होगा. यात्रा और टिकट से जुडी अधिक जानकारियां एयरलाइन कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट jetairways.com पर दी है.

ग्राहक जेट एयरवेज के आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल ऐप के जरिए टिकट की बुकिंग कर सकते हैं. एयरलाइन ने कहा है कि टिकट की बुकिंग जेट एयरवेज की वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर आसानी से उपलब्ध है. एयरलाइन कंपनी का यह लेटेस्ट ऑफर दिल्ली और काठमांडू, दिल्ली और बैंकॉक, मुंबई और सिंगापुर के बीच यात्रा के लिए यात्रा शुरू होने की तारीख से 1 महीने के लिए मान्य है. वापसी यात्रा के लिए यहां पर तीन दिनों का न्यूनतम प्रवास अनिवार्य है.

एयरलाइन कंपनी के मुताबिक मुंबई और सिंगापुर के बीच यात्रा के लिए टिकट कम से कम यात्रा के 3 दिन पहले लेना अनिवार्य है. एयरलाइन के अनुसार दिल्ली और दोहा, मुंबई और दुबई /दोहा के बीच यात्रा के लिए टिकट यात्रा शुरू होने की तारीख से 4 महीने के लिए मान्य होगा. एयरलाइन के इस खास ऑफर में सबसे सस्ती उड़ान दिल्ली से काठमांडू (11,501 रुपये) तक उपलब्ध है और सबसे महंगी उड़ान टिकट दिल्ली से दोहा (25,429 रुपये) तक उपलब्ध है.

Share Now

\