जदयू ने एमएलसी दिनेश कुमार सिंह को पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर निलंबित किया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण की तैयारी के बीच राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने अपने विधानपरिषद सदस्य (एमएलसी) दिनेश कुमार सिंह को पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर बुधवार को निलंबित कर दिया।
पटना (Patna), 4 नवंबर: बिहार (Bihar) विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण की तैयारी के बीच राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने अपने विधानपरिषद सदस्य (एमएलसी)(LMC) दिनेश कुमार सिंह (Dinesh Kumar Singh) को पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर बुधवार को निलंबित कर दिया. जदयू के प्रदेश महासचिव नवीन कुमार आर्य ने पार्टी के बिहार विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) दिनेश कुमार सिंह को निलंबित किए जाने को लेकर बुधवार को एक पत्र जारी किया.
निलंबन पत्र में दिनेश कुमार सिंह पर जदयू में रहते हुए मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) के गायघाट विधानसभा क्षेत्र से इस बार लोजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रही अपनी पुत्री कोमल सिंह के पक्ष में काम करने के लिए जदयू कार्यकर्ताओं पर दबाव बनाने और उन्हें धमकी देने के आरोप के आलोक में उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित किए जाने की बात कही गई है. राजग की ओर से जदयू उम्मीदवार महेश्वर प्रसाद यादव गायघाट से चुनावी मैदान में हैं. पत्र में साथ ही सिंह से 10 दिन के अंदर अपना स्पष्टीकरण समर्पित करने को कहा गया है.
यह भी पढ़े: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मप्र के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पुरुषोत्तम शर्मा के निलंबन को रखा बरकरार.
जदयू एमएलसी दिनेश कुमार सिंह की पत्नी वीणा सिंह वैशाली (Vinaa Singh Vaishaali) से लोजपा की सांसद हैं. केंद्र में राजग में शामिल लोजपा ने बिहार में इस बार विधानसभा चुनाव अकेले ही लड़ने का फैसला किया है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)