रांची: जन्माष्टमी के इस पावन त्योहार पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने झारखंड को एक बड़ा तोहफा दिया है. राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गढ़वा जिले में स्थित नगर उंटारी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर श्रीकृष्ण रखे जाने को लेकर केंद्र सरकार को एक प्रस्ताव भेजा था. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार केइस प्रस्ताव को मंजूर करते हुए इस स्टेशन का नाम बदलने को लेकर आदेश दे दिया है.
खबरों की माने तो झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास इस स्टेशन का नाम बदलने को लेकर पिछले कुछ दिन पहले सरकार को एक प्रस्ताव भेजा था. उनके प्रस्ताव के मुताबिक नगर उंटारी रेलवे का नाम बदलकर बंसीधर नगर कर दिया जाए. दरअसल गढ़वा इलाके में बंसीधर मंदिर है जिसमें भगवान श्रीकृष्ण विराजमान हैं. मुख्यमंत्री ने इस बात का हवाला दिया था. सीएम रघुवर दास का कहना है कि वे राज्य का यह नगर मथुरा और -2018-jharkhands-railway-station-rename-on-lord-krishna-says-union-ministry-of-home-affairs-27170.html&token=&isFramed=true',550, 550)" title="Share on Linkedin">