जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट: घाटी को दहलाने की फिराक में आतंकी, मूसा की मौत का बदला लेने के लिए फिर हो सकता है पुलवामा जैसा हमला
पाकिस्तान ने पुलवामा जिले के अंवतीपुरा के पास संभावित हमले को लेकर जानकारी साझा की है. इस बात की पुष्टि श्रीनगर में शीर्ष सुरक्षा अधिकारी ने की है. मिली जानकारी के मुताबिक आईईडी से लदे किसी वाहन के जरिए हमले की साजिश है. इनपुट में कहा गया है कि आतंकी अमरनाथ यात्रा से पहले या यात्रा के दौरान अपने मंसूबों को अंजाम दे सकते हैं.
आतंकी एक बार फिर घाटी को दहलाने की फिराक में हैं. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकी हमले के खतरे के संबंध में पाकिस्तान की तरफ से कथित तौर पर भारत के साथ सूचना साझा किए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबल हाई अलर्ट पर हैं. पाकिस्तान ने पुलवामा जिले के अंवतीपुरा के पास संभावित हमले को लेकर जानकारी साझा की है. इस बात की पुष्टि श्रीनगर में शीर्ष सुरक्षा अधिकारी ने की है. मिली जानकारी के मुताबिक आईईडी से लदे किसी वाहन के जरिए हमले की साजिश है.
इंडियन एक्सप्रेस ने खबर दी कि अवंतीपोरा के पास एक वाहन पर एक विस्फोटक का इस्तेमाल कर आतंकवादियों द्वारा हमले किए जाने की चेतावनी दी गई है. एक सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान ने यह जानकारी अमेरिका के साथ भी साझा की थी. सूत्रों के मुताबिक आतंकी हाल ही में एनकाउंटर में मारे गए जाकिर मूसा की हत्या का बदला लेना चाहते हैं. हमले की आशंका को लेकर सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है.
सूत्रों का कहना है कि यह एक सामान्य इनपुट है. इसके अलावा कोई भी जानकारी नहीं दी गई है. इसके अलावा पाकिस्तान ने इस प्रकार से सुसाइड हमले से सतर्क रहने के लिए कहा है. इनपुट में कहा गया है कि आतंकी अमरनाथ यात्रा से पहले या यात्रा के दौरान अपने मंसूबों को अंजाम दे सकते हैं.
वहीं सुरक्षा अधिकारी का कहना है कि पाकिस्तान द्वारा सूचना देने के दो उद्देश्य हो सकते हैं, पहला तो पाकिस्तान यह सुनिश्चित करना चाहता है कि अगर हमला होता है तो वह आरोपों से बच सके. इसलिए उसने अमेरिका को भी इस बारे में सूचित किया है. दूसरा यह कि वह अधिकारियों को सतर्क करने के लिए वास्तविक प्रयास कर रहा है.