Jammu-Kashmir: नौगाम सेक्टर में एलओसी के पास एके-47 से लैस दो आतंकियों को भारतीय सेना ने किया ढेर

जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा जिले में स्थित नौगाम सेक्टर में शनिवार यानि आज सुबह एलओसी के पास भारतीय जवानों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में भारतीय जवानों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है. मारे गए आतंकियों के पास से दो एके-47 और अन्य आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद हुई हैं.

भारतीय सेना (Photo Credits: PTI)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के हंदवाड़ा (Handwara) जिले में स्थित नौगाम सेक्टर (Nowgam Sector) में शनिवार यानि आज सुबह एलओसी (LOC) के पास भारतीय जवानों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में भारतीय जवानों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है. मारे गए आतंकियों के पास से दो एके-47 और अन्य आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद हुई हैं. बता दें कि अब तक इस खबर की पुष्टि नहीं हो पाई है कि ये आतंकी बॉर्डर पर घुसपैठ कर रहे थे या फिर बॉर्डर के पास लगे किसी गांव में छुपे हुए थे. सेना के प्रवक्ता ने बताया है कि जवानों ने शनिवार की सुबह नौगाम सेक्टर में संदिग्ध मूवमेंट देखा. इसके बाद सुरक्षाबलों ने कार्रवाई की, जिसमें दो आतंकी मारे गए.

बता दें इससे पहले हाल ही में नौगाम सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम चौकियों पर बिना किसी उकसावे के पाकिस्तानी सेना ने जमकर गोलीबारी करते हुए संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था.

यह भी पढ़ें- भारतीय सेना का जवानों को सख्त निर्देश- फेसबुक, इंस्टाग्राम और पबजी मोबाइल समेत इन 89 सोशल मीडिया ऐप्स को करें तुरंत डिलीट

इस घटना के बाद भारतीय सेना के एक अधिकारी ने कहा, 'पाकिस्तान ने 30 जून 2020 को तड़के उत्तर कश्मीर जिले स्थित कुपवाड़ा के नौगाम सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास बिना किसी उकसावे के मोर्टार के गोले दागकर और गोलीबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया.' भारतीय सेना ने भी पाकिस्तानी सेना द्वारा की गई इस कायराना हरकत के बाद मुंहतोड़ जवाब दिया.

Share Now

\