जम्मू कश्मीर: पुलवामा में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को किया ढेर, हिज्बुल के डिप्टी चीफ सैफुल्ला को भी घेरा
पुलवामा जिले के अवंतीपोरा के ब्राव बंदिना इलाके में शुक्रवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है. खबरों की माने तो पुलवामा में सुरक्षाबलों ने हिज्बुल मुजाहिद्दीन (Hizbul Mujahideen) के डिप्टी चीफ सैफुल्ला को घेर लिया है.
जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा के ब्राव बंदिना इलाके में शुक्रवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है. खबरों की माने तो पुलवामा में सुरक्षाबलों ने हिज्बुल मुजाहिद्दीन (Hizbul Mujahideen) के डिप्टी चीफ सैफुल्ला को घेर लिया है. मुठभेड़ के दौरान जिस घर में आतंकवादी छिपे हुए थे, उसमें आग लग गई. जान बचाने के लिए आतंकवादी गोलियां की बौछार करते हुए घर से बाहर निकले परंतु वहां मुस्तैदी से तैनात सुरक्षाबलों ने उन्हें वहीं मार गिराया.
घटनास्थल से आतंकवादियों के शव तथा हथियार बरामद किए गए हैं. आतंकवादियों की शिनाख्त और उनके संगठन के बारे में पता लगाने की कोशिश की जा रही है. इलाके में सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है.
दरअसल, खुफिया एजेंसियों से सूचना मिली कि संगम इलाके के एक मकान में आतंकी छिपे हैं. सूचना के बाद राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), सीआरपीएफ के जवानों और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह ने पुलवामा जिले के अवंतीपोरा के ब्रादबडना गांव में संयुक्त रूप से घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया था.
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों का आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन लगातार जारी है. ऑपरेशन ऑलआउट में इस साल 100 से अधिक आतंकियों को मार गिराया गया है. बुधवार को आतंकवादियों ने अनंतनाग में सीआरपीएफ की टीम पर हमला कर दिया था. अनंतनाग में बस स्टैंड के पास हुए इस हमले में पांच जवान शहीद गए, जबकि तीन जवान घायल हो गए थे. इस दौरान हुई मुठभेड़ में सेना ने दोनों आतंकियों को मार गिराया था.