J&K: सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में ढेर किए 2 आतंकी, सर्च ऑपरेशन जारी
Representational Image (Photo Credit: PTI)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के सोपोर जिले में शुक्रवार को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में दों आतंकवादियों को ढेर कर दिया है. सुरक्षा बलों को द्रुसु गांव में आतंकवादियों के छुपे होने की जानकारी मिली थी. आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षाबलों ने बेहरामपोरा गांव में ऑपरेशन चलाया. इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी.

यह ऑपरेशन कल देर रात सेना के अतिरिक्त सुरक्षाबल और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने शुरू किया. प्राथमिक तौर पर मिल रही जानकारी के मुताबिक मारे गए आतंकियों में से एक पुलवामा से और दूसरा सोपोर का रहने वाला है. इसमें से एक आतंकी तो कुछ दिन पहले ही पुलवामा से गायब हुआ था.

पुलिस सूत्रों ने बताया, "जैसे ही क्षेत्र की घेराबंदी की गई. आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी करनी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई." प्रशासन ने एहतियात के तौर पर जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी है. आतंकियों के मारे जाने के बाद सेना का इलाकें में सर्च ऑपरेशन चल रहा है.

इससे पहले कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में दो आतंकियों को मार गिराया. सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी मारे गए. इनके पास से एक पुलिसकर्मी से छीनी गई राइफल बरामद हुई है. वहीं, अनंतनाग में गुरुवार को आतंकी एक बैंक के सुरक्षा गार्ड से राइफल लूटकर फरार हो गए.