Jammu and Kashmir: शोपियां मुठभेड़ में 2 आतंकियों का खात्मा, सेना का ऑपरेशन जारी
दक्षिण कश्मीर के शोपियां (Shopian) जिले के अमशीपोरा इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई. दोनों ओर से गोलीबारी हुई, जिसमें सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है.
दक्षिण कश्मीर के शोपियां (Shopian) जिले के अमशीपोरा इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई. दोनों ओर से गोलीबारी हुई, जिसमें सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है. मुठभेड़ में मारे गए 2 आतंकवादियों के पास से हथियार और गोला-बारूद समेत आपत्तिजनक सामान बरामद हुए है. सुरक्षाबल पूरे इलाके में सर्च अभियान चला रही है.
पुलिस और सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने विशेष जानकारी के आधार पर आतंकवादियों की मौजूदगी वाले इलाके को घेरकर तलाशी अभियान शुरू किया. जैसे ही सुरक्षा बल आतंकवादियों की छिपी हुई जगह पर पहुंचे, तभी उन्होंने बचाव में गोलीबारी की. इसी के साथ दोनों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई.
2 आतंकी ढेर
इससे पहले जम्मू कश्मीर पुलिस ने गुरुवार को सुरक्षाबलों के साथ एक सक्रिय आतंकवादी और प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकवादी सहयोगी को मध्य कश्मीर के बडगाम जिले से गिरफ्तार किया था. घाटी में आतंक के खिलाफ सेना का एक्शन लगातार जारी है.
हाल ही में सेना घाटी से कई आतंकी साथियों को भी गिरफ्तार कर चुकी है. सेना मुस्तैदी से घटी के चप्पे-चप्पे में आतंक के खात्मे के लिए खड़ी है.