श्रीनगर: जम्मू और कश्मीर में सुरक्षाबलों के साथ हुए मुठभेड़ में आतंकी मसूद अजहर (Masood Azhar) का भतीजा मोहम्मद उमर ढेर हो गया है. पुलवामा हमले के अलावा उमर पर कई आतंकी वारदातों में शामिल होने की आशंका है. सुरक्षाबलों को लंबे समय से उसकी तलाश थी. जैश-ए-मोहम्मद (JeM) ने भी मोहम्मद उमर के मारे जाने की बात स्वीकारी है.
सीएनएन (CNN) न्यूज 18 की खबर के मुताबिक सुरक्षाबलों ने मोहम्मद उमर को बुधवार को एनकाउंटर में मार गिराया है. मोहम्मद उमैर जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर का भतीजा बताया जा रहा है. उनके बड़े भाई अतहर इब्राहीम का बेटा है. हालांकि इस खबर की अब तक अधिकारिक पुष्टी नहीं हो सकी है.
यह भी पढ़े- घबराया नापाक पाकिस्तान, भारत के एक कदम से हो जाएगा ब्लैक लिस्टेड, अरोबों-खरबों का होगा नुकसान
पुलवामा में बीते 14 फरवरी को केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) जवानों के एक काफ़िले पर हुए आत्मघाती हमले में कम से कम 40 जवानों की मौत हो गई थी. इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी. जांच एजेंसियों ने तब आशंका जताई थी की इस हमलें का मास्टरमाइंड मसूद अजहर का भतीजा मोहम्मद उमर ही है.