श्रीनगर: जम्मू और कश्मीर (Jammu And Kashmir) पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. टीआरएफ (द रेजिस्टेंस फोर्स) से जुड़े आतंकी (Terrorist) जहूर अहमद राठेर (Zahoor Ahmad Rather) को बीती रात सांबा (Samba) से गिरफ्तार किया गया है. राठेर पर पिछले साल कुलगाम (Kulgam) में एक पुलिसकर्मी की हत्या करने का आरोप है. जबकि वह कुलगाम के तीन बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या में भी शामिल था. DGP दिलबाग सिंह बोले- पाकिस्तान हथियार भेजकर जम्मू में आतंकी घटना करना चाहता है
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शनिवार को कहा कि 'द रेजिस्टेंस फोर्स' (The Resistance Force) से जुड़े एक आतंकी को सांबा से गिरफ्तार किया गया है. आतंकी की पहचान जहूर अहमद राठेर उर्फ खालिद (Khalid) उर्फ साहिल (Sahil) के रूप में हुई. पुलिस के मुताबिक, उसने पिछले साल कुलगाम के वेस्सू (Vessu) में तीन बीजेपी कार्यकर्ताओं (Furrah) और फुर्रह में एक पुलिसकर्मी की हत्या कर दी थी. बीते साल अक्टूबर महीने में कुलगाम जिले में आतंकियों ने बीजेपी युवा मोर्चा के महासचिव सहित तीन कार्यकर्ताओं की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
Zahoor Ahmad Rather, a terrorist affiliated with TRF (The Resistance Force) arrested from Samba last night. He had killed one Police personnel in Furrah, Kulgam and three BJP workers in Vessu, Kulgam last year: Jammu and Kashmir Police
— ANI (@ANI) February 13, 2021
पिछले शनिवार को जम्मू और अनंतनाग पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से चलाए गए अभियान में आतंकी संगठन लश्कर-ए-मुस्तफा के प्रमुख हिदायतुल्ला मलिक को गिरफ्तार किया गया. उसे जम्मू के कुंजवानी इलाके से दो पिस्तौल, ग्रेनेड, गोला-बारूद और अन्य गैर-कानूनी सामग्रियों के साथ गिरफ्तार किया गया. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि मालिक शहर में आतंकी हमला करने की योजना बना रहा था. यह आतंकवादी समूह लश्कर-ए-तैबा का एक अभिन्न अंग है.
पुलिस ने कहा, "आतंकी संगठन लश्कर-ए-मुस्तफा का प्रमुख हिदायतुल्ला मलिक घाटी में शोपियां जिले का रहने वाला है. आतंकवाद से जुड़े कई मामलों के मद्देनजर उसकी तलाश जारी थी." दरअसल 18 जनवरी को अनंतनाग में गिरफ्तार एक अन्य आतंकवादी अयाज भट से पूछताछ के दौरान इलाके में मलिक की उपस्थिति और उसकी योजनाओं के बारे में पता लगा था. पुलिस ने बताया, "भट के किए खुलासे के बाद दो और आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था, जिनमें से एक पम्पोर का रईस मीर है और दूसरा शोपियां का रहने वाला शाकिर याटू है. आतंकियों के चार और सहयोगियों को भी इस दौरान धर दबोचा गया था.