जम्मू-कश्मीर: अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है पाकिस्तान, पुंछ जिले में फिर से किया सीजफायर का उल्लंघन

सोमवार को पाकिस्तान की ओर से पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर सीजफायर को तोड़ा गया है और अखनूर सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी की गई.

भारतीय सेना (Photo Credits: PTI)

जम्मू-कश्मीर: 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा हमले (Pulwama Terror Attack) और भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) द्वारा पाकिस्तान (Pakistan) पर किए गए एयर स्ट्राइक (Air Strike) के बाद भारत-पाकिस्तान के रिश्ते में तनाव (India-Pakistan Tension) बढ़ा है. दुनिया के सामने आपना दोहरा चरित्र दिखाने वाला पाकिस्तान एक ओर भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर को वापस कर भारत के साथ शांति स्थापित करने का दिखावा करता है, तो वहीं दूसरी तरफ लगातार नियंत्रण रेखा (LoC) पर सीजफायर (Violates Ceasefire) का उल्लंघन करके फायरिंग करने से भी बाज नहीं आ रहा है. एक बार फिर सोमवार को पाकिस्तान की ओर से पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर सीजफायर को तोड़ा गया है और अखनूर सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी की गई.

हालांकि इससे पहले भी एक मार्च को जम्मू और कश्मीर (Jammu And Kashmir) के पुंछ (Poonch) जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) पर पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा भारी गोलाबारी की गई थी, जिसमें एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए थे. यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर: पुंछ में LoC पर पाकिस्तानी सैनिकों ने की भारी गोलाबारी, तीन ग्रामीणों की मौत

उस दौरान अधिकारियों ने कहा था कि पाकिस्तानी सैनिकों ने मोर्टार के गोले और भारी गन से आम नागरिकों के इलाकों को निशाना बनाया. हालांकि भारतीय बलों ने इसका करारा जवाब दिया. उन्होंने कहा कि पुंछ जिले के सलोत्री में भारी गोलाबारी में, एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए.

गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से पाकिस्तानी बलों की ओर से राजौरी और पुंछ जिलों में नियंत्रण रेखा पर संघर्षविराम के उल्लंघन सिलसिला जारी है. पाकिस्तानी सेना ने पिछले एक सप्ताह में 60 से ज्यादा बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया. पाकिस्तानी सेना ने जम्मू कश्मीर में पुंछ, राजौरी, जम्मू और बारामुला जिलों में 70 असैन्य और सीमावर्ती इलाकों को निशाना बनाया.

Share Now

संबंधित खबरें

Sri Lanka vs Pakistan T20I Stats: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं श्रीलंका बनाम पाकिस्तान का प्रदर्शन, दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड पर एक नजर

Sri Lanka vs Pakistan, 1st T20I Match Video Highlights: दांबुला में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 6 विकेट से रौंदा, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त;यहां देखें मैच का वीडियो हाइलाइट्स

Sri Lanka vs Pakistan, 1st T20I Match Live Score Update: दांबुला में श्रीलंका बनाम पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा हैं पहला टी20 मुकाबला; यहां देखें लाइव स्कोरकार्ड

Sri Lanka vs Pakistan, 1st T20I Match Live Toss And Scorecard: दांबुला में पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

\