Jammu-Srinagar National Highway Closed: जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश और भूस्खलन के चलते जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे बंद
भूस्खलन (Photo Credits : Pixabay)

नई दिल्ल्ली, 25 अगस्त. देश के अधिकतर हिस्सों में मानसून (Monsoon 2020) ने करवट बदल दी है. जहां एक तरफ लोगों को गर्मी से राहत मिली है तो दूसरी तरफ बारिश ने उनकी मुश्किलें बढ़ा रखी हुई है. इसी कड़ी में जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते हैं कि लगातार हो रही बारिश के चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही बारिश और भूस्खलन के चलते जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे (Jammu-Srinagar National Highway Closed) को बंद कर दिया गया है.

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार भारी बारिश के बाद रामबन जिले में भूस्खलन होने से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया है.बारिश के कारण लोगों के मकान सहित जमीन भी भूस्खलन के चलते बर्बाद हो गई है. यह भी पढ़ें-Uttarakhand Rains: पिथौरागढ़ में मकान ढहने से दो बच्चों और पिता की मौत, घायल मां अस्पताल में भर्ती

ANI का ट्वीट-

ज्ञात हो कि जम्मू-कश्मीर से लेकर बिहार, असम, गुजरात और उत्तराखंड में बारिश का कोहराम जारी है. बारिश के चलते जगह-जगह जलभराव से काफी परेशानी लोगों को उठानी पड़ रही है. साथ ही फसलों को भी नुकसान पहुंच रहा है.