Jammu and Kashmir: PoK से नदी रास्ते हथियारों की तस्करी के लिए घुस रहे थे आतंकवादी, सेना ने नाकाम की साजिश- देखें वीडियो
आतंकवादी किशनगंगा नदी के रास्ते पीओके से हथियारों की तस्करी का प्रयास कर रहे थे. इसके तुरंत बाद जम्मू और कश्मीर पुलिस के साथ संयुक्त अभियान शुरू किया गया. इसके बाद सेना ने पाकिस्तान की तरफ से भेजे जा रहे भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए.
श्रीनगर: भारतीय सेना (Indian Army) ने शनिवार को पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ की एक और कोशिशों को नाकाम कर दिया. न्यूज एजेंसी ANI ने आर्मी सूत्रों के हवाले से बताया, 'सेना ने किशन गंगा नदी (Kishen Ganga River) के तट पर मूवमेंट का पता लगाया. आतंकवादी किशनगंगा नदी के रास्ते पीओके से हथियारों की तस्करी का प्रयास कर रहे थे. इसके तुरंत बाद जम्मू और कश्मीर पुलिस के साथ संयुक्त अभियान शुरू किया गया. इसके बाद सेना ने पाकिस्तान की तरफ से भेजे जा रहे भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए. सेना के जवानों ने चार एके 74 राइफल, आठ मैगजीन और 240 एके राइफल गोला बारूद जब्त किया. न्यूज एजेंसी ने इसका एक वीडियो भी जारी किया है.
उत्तरी कश्मीर के केरन सेक्टर (Keren Sector) में तैनात सैनिकों ने निगरानी उपकरणों के साथ किशन गंगा नदी के तट पर पाकिस्तान सेना समर्थित आतंकवादियों के मूवमेंट का पता लगाया. उन्होंने देखा कि दो या तीन आतंकवादी नदी के दूर किनारे से रस्सी से बंधे ट्यूब में कुछ वस्तुओं को ले जाने की कोशिश कर रहे थे. सेना के जवानों और पुलिसकर्मियों द्वारा संयुक्त अभियान चलाया गया. उन्होंने मौके पर पहुंचकर भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए. जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया.
यहां देखें वीडियो:
लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू (जीओसी चिनार कॉर्प्स) ने कहा, 'इस साल हम घुसपैठ को काफी हद तक नाकाम करने में सफल रहे हैं. उन्होंने कहा, "हमारे सतर्क सैनिकों ने निगरानी उपकरणों का उपयोग करते हुए इस पाकिस्तान के इरादों को फेल कर दिया. हम भविष्य में भी इसी तरह तैयार रहेंगे.
जनरल बीएस राजू ने आगे कहा, "हमारी खुफिया एजेंसियों के अनुसार, पाकिस्तानी सीमा पर लॉन्चपैड पर लगभग 250-300 आतंकवादी हैं. हम उनके प्रयासों को नाकाम करने में सक्षम हैं, "उन्होंने कहा, जम्मू-कश्मीर में हालात काफी नियंत्रण में हैं, इस साल हम काफी हद तक घुसपैठ को रोक पाए हैं. पिछले साल करीब 130 लोग घुसपैठ करके दाखिल हुए थे, इस साल ये संख्या 30 से कम है. मैं उम्मीद करता हूं कि इससे अंदरूनी हालात में भी काफी सुधार आएगा.