जम्मू और कश्मीर: हंदवाड़ा के चंजमुल्लाह इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी

जम्मू और कश्मीर के हंदवाड़ा जिले के चंजमुल्लाह इलाके में शनिवार यानि आज एक फिर आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार कश्मीर जोन पुलिस के हवाले से यह जानकारी दी गई है. बता दें कि हाल के दिनों में भारत-पाकिस्तान सीमा पर कई बार भारी गोलीबारी की खबर सामने आई है.

सेना के जवान (Phtoto Credits: Twitter)

नई दिल्ली: जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) के हंदवाड़ा (Handwara) जिले के चंजमुल्लाह इलाके (Chanjmullah Area) में शनिवार यानि आज एक फिर आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार कश्मीर जोन पुलिस के हवाले से यह जानकारी दी गई है. बता दें कि हाल के दिनों में भारत-पाकिस्तान सीमा पर कई बार भारी गोलीबारी की खबर सामने आई है.

इसके अलावा हाल ही में जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) स्थित कुलगाम (Kulgam) के लोअरमुंडा इलाके (Lowermunda Area) में आतंकियों के साथ पुलिस और सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई थी. इससे पहले बीते रविवार को कुलगाम के अस्थल क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को मार गिराया था. मुठभेड़ के दौरान एक मेजर के घायल होने की भी खबर सामने आई थी.

यह भी पढ़ें- देश की तीनों सेना मिलकर करेगी खास अंदाज में करेंगी कोरोना योद्धाओं का सम्मान, PM मोदी ने ट्वीट कर कही ये बात

एनकाउंटर के पश्चात् मुठभेड़ स्थल से मारे गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद हुए थे. कश्‍मीर जोन पुलिस ने बताया कि इस ऑपरेशन में सेना, सीआरपीएफ (CRPF) और पुलिस के जवानों ने संयुक्‍त रूप से भाग लिया था. आतंकियों के खिलाफ चलाए गए अभियान में इसे बड़ी कामयाबी माना जा रहा है.

बता दें कि घाटी में इस वर्ष आतंकियों के एनकाउंटर के काफी मामले सामने आए हैं. रक्षा मंत्रालय के मुताबिक एक जनवरी से अबतक घाटी में लगभग 50 आतंकी मारे जा चुके हैं. इनमें लगभग 23 आतंकवादी 25 मार्च को लॉकडाउन की घोषणा के बाद मारे गए हैं.

Share Now

\