जम्मू-कश्मीर: रमजान के दौरान लागू किया गए सीजफायर के खत्म होते ही सेना का ऑपरेशन ऑलआउट फिर से शुरू हो गया है. शुक्रवार सुबह दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई है. 17 जून को सीजफायर खत्म किये जाने के बाद सेना लगातार घाटी में आतंकियों को ढूंढ ढूंढ कर मार रही है. हाल ही में सेना ने पुलवामा के त्राल में 3 आतंकियों को मार गिराया था. ज्ञात हो कि 17 जून को सीजफायर खत्म होने का ऐलान किया गया था. जिसके बाद से ही राज्य में सेना ने अपना ऑपरेशन शुरू कर दिया था.
बता दें कि 28 जून से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा को लेकर भी सुरक्षाबल अलर्ट हैं. अमरनाथ यात्रा पर फिदायीन के हमले की खबर है. आतंकियों की किसी भी हिमाकत का जवाब देने के लिए श्रीनगर में NSG के ब्लैक कैट कमांडो तैनात किए गए हैं. ये कमांडो किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
#JammuAndKashmir: An encounter started between security forces and terrorists in Anantnag's Srigufwara area. 2 to 3 terrorists believed to be trapped. More details awaited. pic.twitter.com/jRfLuzvmss
— ANI (@ANI) June 22, 2018
गौरतलब है की पीडीपी और बीजेपी की साझेदारी जम्मू कश्मीर में टूट गई है जिसका मुख्य कारण सीज फायर पर पीडीपी की बात न मानते हुए सरकार का ऑपरेशन ऑलआउट को हरी झंडी देना है.