कश्मीर में सेना का ऑपरेशन ऑलआउट: अनंतनाग में दो आतंकियों को घेरा, मुठभेड़ जारी
आतंकियों के लिए J&K में ऑपरेशन ऑल आउट शुरू (Photo Credit: PTI)

जम्मू-कश्मीर: रमजान के दौरान लागू किया गए सीजफायर के खत्म होते ही सेना का ऑपरेशन ऑलआउट फिर से शुरू हो गया है. शुक्रवार सुबह दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई है. 17 जून को सीजफायर खत्म किये जाने के बाद सेना लगातार घाटी में आतंकियों को ढूंढ ढूंढ कर मार रही है. हाल ही में सेना ने पुलवामा के त्राल में 3 आतंकियों को मार गिराया था. ज्ञात हो कि 17 जून को सीजफायर खत्म होने का ऐलान किया गया था. जिसके बाद से ही राज्य में सेना ने अपना ऑपरेशन शुरू कर दिया था.

बता दें कि 28 जून से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा को लेकर भी सुरक्षाबल अलर्ट हैं. अमरनाथ यात्रा पर फिदायीन के हमले की खबर है. आतंकियों की किसी भी हिमाकत का जवाब देने के लिए श्रीनगर में NSG के ब्लैक कैट कमांडो तैनात किए गए हैं. ये कमांडो किसी भी स्‍थ‍िति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

गौरतलब है की पीडीपी और बीजेपी की साझेदारी जम्मू कश्मीर में टूट गई है जिसका मुख्य कारण सीज फायर पर पीडीपी की बात न मानते हुए सरकार का ऑपरेशन ऑलआउट को हरी झंडी देना है.