जम्मू-कश्मीर में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, तजाकिस्तान में था केंद्र

न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी हवाले से बताया कि ताजिकिस्तान के दुशांबे (Dushanbe) के 341 किमी पूर्वी-दक्षिणीपूर्व में आज सुबह 7:00 बजे रिक्टर स्केल पर 6.8 की तीव्रता पर भूकंप आया.

प्रतिकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो )

श्रीनगर: जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) में मंगलवार सुबह भूकंप (Earthquake) के तेज झटके महसूस किए गए. आज सुबह 7 बजे पहला हल्का झटका आया, जबकि दूसरा झटका करीब 10 सेकंड के लिए महसूस किया गया. भूकंप का केंद्र तजाकिस्तान (Tajikistan) में था. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.8 मापी गई.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी हवाले से बताया कि ताजिकिस्तान के दुशांबे (Dushanbe) के 341 किमी पूर्वी-दक्षिणीपूर्व में आज सुबह 7:00 बजे रिक्टर स्केल पर 6.8 की तीव्रता पर भूकंप आया. हालांकि जम्मू और कश्मीर में भूकंप से जानमाल की हानि की कोई जानकारी नहीं है. कश्मीर में सोमवार रात 10 बजे के आसपास भी 3.6 तीव्रता का भूकंप आया था. गुजरातः भूकंप के दूसरे दिन 15 झटकों से हिला कच्छ

पिछले कुछ महीनों में देश के कई हिस्सों खासकर उत्तरी भारत में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. खबरों के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में सोमवार सुबह से पांच भूकंप आए हैं. ऐसा ही कुछ हाल गुजरात के कच्छ जिले का भी था. जहां सोमवार को भूकंप बाद 15 झटके आए. इनमें से कुछ झटके चार की तीव्रता से ज्यादा के थे. जबकि रविवार को 5.3 तीव्रता का भूकंप आया था.

Share Now

\