जम्मू-कश्मीर : महिला मरीज का वीडियो बनाने और सोशल मीडिया पर जारी करने को लेकर 4 डॉक्टरों के खिलाफ मामला दर्ज
जम्मू एवं कश्मीर (Jammu-Kashmir) के राजौरी जिले में एक महिला मरीज का वीडियो बनाने और सोशल मीडिया (Social Media) पर जारी करने को लेकर चार डॉक्टरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
जम्मू : जम्मू एवं कश्मीर (Jammu-Kashmir) के राजौरी जिले में एक महिला मरीज का वीडियो बनाने और सोशल मीडिया (Social Media) पर जारी करने को लेकर चार डॉक्टरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. महिला जब मेडिकल परीक्षण के लिए आई थी उस दौरान उसका वीडियो बना लिया गया था. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.
पुलिस के एक बयान में कहा गया कि मामला तब सामने आया जब लड़की ने एक शिकायत दर्ज कराई जिसमें कहा गया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसे काफी समय पहले तब फिल्माया गया था जब वह राजौरी जिला अस्पताल में एक डॉक्टर के पास रूटीन मेडिकल चेकअप के लिए गई थी.
यह भी पढ़ें : ईद के दिन आतंकियों ने कश्मीर में की सबसे घिनौनी हरकत, त्योहार मना रही मुस्लिम महिला की गोली मार के हत्या
उसने यह भी आरोप लगाया कि वीडियो को रिलीज करने से पहले उसे संपादित भी किया गया था. पुलिस ने कहा कि इस मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल बनाया गया है. पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि वीडियो को राजौरी जिले के एक डॉक्टर के क्लिनिक के अंदर फिल्माया गया था. पुलिस ने साथ ही कहा कि चार डॉक्टरों सहित अस्पताल में तैनात कुछ सरकारी अधिकारियों ने इंटरनेट पर क्लिप वायरल कर दी.