श्रीनगर: पाकिस्तान हमेशा से ही भारत की शांति भंग करने के प्रयास में रहता है. यही कारण है की घाटी में पाकिस्तान हजार नाकामियों के बाद भी अपने नापाक इरादों से बाज नहीं आता है. घाटी में आतंकवाद और आतंकवादियों की परिस्थिति भले ही कुछ भी हो पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई आए दिन भारत के खिलाफ नए प्लान बनाती रहती है. भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने पाकिस्तान के एक ऐसे ही प्लान का पर्दाफाश किया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने इस बार भारतीय सेना को चकमा देने के लिए 'हाई एल्टीट्यूड ड्रेस' खरीदे हैं. सूत्रों की माने तो यह ड्रेस आईएसआई लश्कर जैश और हिज्बुल के आतंकियों को घुसपैठ कराने के लिए देगी. परेशान करने वाली बात यह है की ऐसी ड्रेस का इस्तेमाल पाकिस्तान सेना अपने सैनिकों के लिए करती है.
यह भी पढ़ें- चीन ने फिर से दिखाई दादागिरी, अरुणांचल में घूमते पाए गए चीनी सैनिक, लद्दाख में घुसा हेलिकॉप्टर
सुरक्षा सूत्रों के अनुसार यह ड्रेस कश्मीर के बर्फीले पहाड़ी इलाकों में घुसपैठ के इरादे से खरीदे गए हैं. आईएसआई ने आतंकियों के लिए भारी संख्या में ऐसे 'हाई एल्टीट्यूड ड्रेस' खरीदे हैं. इन हाई एल्टीट्यूड ड्रेस की कीमत करीब एक लाख रुपये तक है. पाकिस्तान ने 20 अलग-अलग तरह के बर्फीले इलाकों के विशेष कपड़े खरीदे हैं.
पाकिस्तान इस साल की सर्दियों में कश्मीर घाटी में घुसपैठ का बड़ा और शातिर प्लान बना रहा है. इन सर्दियों में पाकिस्तान आतंकियों की तादात बढ़ाना चाहता है जिससे सुरक्षा बलों पर और हमले किए जा सके.