रेल यात्री ध्यान दें ! आज रात 6 घंटे तक बंद रहेगी IRCTC की वेबसाइट, नहीं कर पाएंगे टिकट बुकिंग और कैंसिल
IRCTC की वेबसाइट आज रात ठप रहेगी जिस कारण आप न तो टिकट बुक कर पाएंगे न ही इस दौरान आप टिकट कैंसल कर पाएंगे. IRCTC ने यह जानकारी एक नोटिफिकेशन के जरिए दी है.
अगर आप भी आज IRCTC से टिकट बुक करने वाले हैं तो जल्दी कर लीजिए क्यों कि रेलयात्री आज रात IRCTC से टिकट बुक नहीं कर पाएंगे. IRCTC की वेबसाइट आज रात ठप रहेगी जिस कारण आप न तो टिकट बुक कर पाएंगे न ही इस दौरान आप टिकट कैंसल कर पाएंगे. IRCTC ने यह जानकारी एक नोटिफिकेशन के जरिए दी है. इसके मुताबिक IRCTC की सुविधा रात 12:20 बजे से बंद हो जाएगी जिसके बाद आप टिकट बुकिंग और कैंसिलेशन नहीं कर पाएंगे. यह सुविधा वेबसाईट के अलावा IRCTC के App के लिए भी बंद की गई है. जिसके बाद यह सुविधा सुबह 6 बजे शुरू होगी.
इस दौरान अपने आप अपने IRCTC अकाउंट में लॉगिन नहीं कर सकेंगे. इससे आप इसके जरिए मिलने वाली किसी भी सुविधा का लाभ नहीं उठा सकेंगे. आप मोबाइल ऐप से भी टिकट बुकिंग नहीं कर पाएंगे. IRCTC के मुताबिक आज गुरुवार रात 12 बजकर 20 मिनट से सुबह 5 बजकर 45 बजे तक वेबसाइट बंद रहेगी. इस कारण रात में टिकट बुक करने वालों को परेशानी उठानी पड़ सकती है. इसलिए आप पहले ही टिकट बुक कर लें.
दरअसल IRCTC ने मेंटेनेंस के कारण वेबसाइट को करीब 6 घंटे बंद रखने का फैसला किया है. बता दें कि IRCTC समय-समय पर पर अपने वेबसाइट को एप को अपग्रेड करता है, इसीलिए मेंटेनेंस को ध्यान में रखते हुए वेबसाइट को बंद रखा जाता है.