नई दिल्लीः सोमालिया के तट के पास अगवा किए जहाज 'एमवी लीला नॉरफॉक' को लेकर इंडियन नेवी एक्शन मोड में आ गई है. भारतीय नौसेना ने आईएनएस चेन्नई को बचाव के लिए उतार दिया है. हाईजैक किए गए जहाज के चालक दल में 15 इंडियन मेंबर्स भी शामिल हैं. जहाज कल यानि गुरुवार (04 जनवरी) को हाईजैक हुआ था, जिसके बाद उसपर भारतीय सेना कड़ी निगरानी रख रही है. इससे पहले सैन्य अधिकारी ने कहा था, ‘भारतीय नौसेना अपहृत जहाज ‘एमवी लीला नॉरफॉक’ पर कड़ी निगरानी रख रही है, जिसके बारे में गुरुवार शाम जानकारी मिली थी.' Qatar Navy Men Case: कतर में मौत की सजा पाने वाले भारतीय नौसेना के 8 पूर्व अधिकारियों को बड़ी राहत, अब नहीं मिलेगी फांसी.
न्यूज एजेंसी एएनआई ने सैन्य अधिकारी के हवाले से जानकारी देते हुए कहा कि भारतीय नौसेना का युद्धपोत आईएनएस चेन्नई अपहरण की स्थिति से निपटने के लिए हाईजैक किए गए जहाज की ओर बढ़ रहा है. जहाज के साथ संचार सफलतापूर्वक स्थापित किया गया है, जो जहाज पर चालक दल की स्थिति और सुरक्षा का आकलन करेगा.
भारतीय नौसेना हाईजैक किए गए जहाज के आसपास की स्थिति पर बारीकी से नजर रख रही है. जहाज पर लाइबेरिया का झंडा लगा है और इसका नाम जहाज ‘एमवी लीला नॉरफॉक है’. प्राप्त जानकारी के अनुसार क्रू मेंबर के साथ कम्युनिकेशन स्थापित कर लिया गया है. सभी क्रू मेंबर जहाज के अंदर सुरक्षित हैं.