Masked Aadhaar Card: यहां समझें क्या होता है मास्क्ड आधार कार्ड, क्यों है यह जरूरी- ऐसे करें डाउनलोड

आप सभी कई कामों के लिए अपने आधार की कॉपी अन्य लोगों के साथ साझा करते होंगे, लेकिन अब आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है. UIDAI ने आधार कार्ड के दुरुपयोग का हवाला देते हुए लोगों को चेतावनी दी है कि वे किसी भी संगठन के साथ आधार की फोटोकॉपी साझा न करें.

आधार कार्ड (Photo Credits: PTI)

आधार कार्ड (Aadhaar Card) की एहमियत हम सभी जानते हैं. आज के समय में यह बेहद ही जरूरी दस्तावेज है. कई छोटे-बड़े कामों के लिए हम इसका इस्तेमाल करते हैं. आधार आपके बैंक के अलावा अन्य कई चीजों से लिंक रहता है इसलिए इसकी सुरक्षा को हमेशा ध्यान में रखना जरूरी है. एक जागरूक नागरिक के तौर पर आपको अच्छी तरह पता होना चाहिए कि आप अपने आधार की सुरक्षा के लिए आपको समय-समय पर क्या करना है. Adhaar की सिक्योरिटी है बेहद जरूरी, फ्रॉड से बचना है तो हमेशा ध्यान में रखें ये 7 बातें.

आप सभी कई कामों के लिए अपने आधार की कॉपी अन्य लोगों के साथ साझा करते होंगे, लेकिन अब आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है. UIDAI ने आधार कार्ड के दुरुपयोग का हवाला देते हुए लोगों को चेतावनी दी है कि वे किसी भी संगठन के साथ आधार की फोटोकॉपी साझा न करें.

UIDAI ने आधार कार्ड का फोटोकॉपी देने के बजाय 'मास्क्ड आधार' (Masked Aadhaar) का इस्तेमाल करने की सलाह दी है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि मास्कड आधार कार्ड क्या है? यहां हम मास्क्ड आधार के बारे में सब कुछ बता रहे हैं.

कैसा होता है मास्क्ड आधार कार्ड

मास्क्ड आधार कार्ड आईडी में आम आधार कार्ड की 12 नंबर दिखाई नहीं देते हैं. इसमें सिर्फ आखिरी के 4 अंक ही दिखाई देते हैं. आधार कार्ड के पहले 8 आधार नंबर मास्क्ड आधार कार्ड आईडी में ‘XXXX-XXXX’ के रूप में लिखे होते हैं. यह किसी भी तरह के आधार का दुरुपयोग होने से रोकता है. यह मान्य है और व्यापक रूप से स्वीकार किया जाता है.

आप इसे UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं. अगर आप भी इस मास्क्ड आधार कार्ड को लेना चाहते हैं, तो यहां आपको इसे डाउनलोड करने के सरल तरीके के बारे में बताते हैं.

ऐसे डाउनलोड करें अपना मास्क्ड आधार कार्ड

पासवर्ड- आपके नाम के शुरू के चार अक्षर बड़े अक्षरों में लिखे और फिर बिना स्पेस के अपनी जन्मतारीख भी लिखे और फिर सबमिट पर क्लिक करें और आप की Masked Aadhaar PDF फाइल ओपन हो जाएगी.

Share Now

\