मौजूदा समय में आधार कार्ड (Adhaar Card) बेहद अहम दस्तावेज है. किसी भी काम के लिए सबसे पहले आपके आधार कार्ड की ज़रूरत पड़ती है. चाहे आपको सिम कार्ड लेना हो, बैंक में अकाउंट खुलवाना हो, घर रेंट पर लेना हो या प्रॉपर्टी लेनी हो ऐसे बहुत से काम हैं जिनके लिए आधार कार्ड बेहद जरूरी है. आधार कार्ड ही हमारी पहचान बन गया है. आज के समय में सभी के पास आधार कार्ड है और घर के गैस सिलेंडर से लेकर बैंक तक सबकुछ आधार से लिंक है ऐसे में आधार कार्ड के जरिए होने वाली धोखाधड़ी भी बढ़ रही है. UIDAI ने किया अलर्ट, फ्रॉड से बचने के लिए अपने Aadhar Card को ऐसे रखें सेफ.
आप किसी भी तरह के नुकसान से बचना चाहते हैं तो जरूरी है कि आप अपने आधार को सिक्योर रखें. याद रखें कि आधार की सिक्योरिटी बेहद जरूरी है. हम आपको बताते हैं कि आधार कार्ड का इस्तेमाल करते वक्त क्या सावधानियां बरतनी हैं.
- आधार वेरीफाई करें: UIDAI के मुताबिक अगर आप पहचान प्रमाण के तौर पर आधार कार्ड ले रहे हैं तो पहले आधार नंबर को वेरीफाई करें. आप UIDAI की वेबसाइट पर जाकर किसी भी आधार नंबर को वेरिफाई कर सकते हैं. आप https://myaadhaar.uidai.gov.in/verifyAadhaar पर जाकर ऐसा कर सकते हैं.
- कभी भी ओटीपी शेयर न करें: UIDAI ने नागरिकों को आधार धोखाधड़ी को रोकने के लिए आधार ओटीपी किसी के साथ शेयर नहीं करने की सलाह दी है.
- सार्वजनिक कंप्यूटर पर आधार डाउनलोड करने से बचें- UIDAI ने उपयोगकर्ताओं को सार्वजनिक कंप्यूटरों पर ई-आधार डाउनलोड नहीं करने के लिए कहा है. UIDAI ने कहा कि अगर आप ऐसा करते हैं तो इसकी सभी कॉपी तुरंत डिलीट कर लें.
- आधार प्रमाणीकरण इतिहास जांचें- आपने कई जगहों पर और कई मौकों पर अपने आधार का इस्तेमाल किया है तो अपनी आधार ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री जरूर चेक करें. UIDAI ने कहा है कि आप पिछले 6 महीनों में 50 प्राधिकरणों के लिए आधार प्राधिकरण इतिहास की जांच कर सकते हैं. परिणामों में प्राधिकरण की सटीक तिथि और समय का उल्लेख रहता है, जो आपको यह नोटिस करने में मदद कर सकता है कि क्या कोई गलत प्राधिकरण नहीं हुआ है.
- अपना आधार लॉक करें: UIDAI ने आधार उपयोगकर्ताओं को किसी भी संभावित दुरुपयोग से बचने के लिए अपने आधार बायोमेट्रिक्स को लॉक करने को कहा है. UIDAI के ट्वीट के मुताबिक अपने आधार को लॉक/अनलॉक करने के लिए आप mAadhaar ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर लॉक/अनलॉक वेबसाइट पर जाकर भी कर सकते हैं.
- मास्क्ड आधार का उपयोग करें: UIDAI ने मास्क्ड आधार के उपयोग को प्रोत्साहित किया है. यह मान्य है और व्यापक रूप से स्वीकार किया जाता है. बता दें कि मास्क्ड आधार कार्ड में आधार के सिर्फ अंतिम चार अंक दिखाई देते हैं.
- अपना मोबाइल नंबर अपडेट करें: आपके आधार कार्ड पर जो नंबर रजिस्टर है उसे अपडेट रखें. यदि आपको इस बारे में कोई संदेह है कि आपका सही मोबाइल नंबर या ईमेल आधार से जुड़ा है या नहीं, तो आप इस लिंक UIDAI की वेबसाइट पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं और अपडेट कर सकते हैं.