Update Aadhaar Address Online: घर बैठे आधार कार्ड में पता करवाएं सही, फॉलो करें ये आसान स्टेप्स
आधार भारत के निवासी को यूआईडीएआई द्वारा मुफ्त में जारी की गई 12 अंकों की वैधीकरण पहचान संख्या है. वर्तमान समय में भारत की कुल 90 फीसदी से अधिक आबादी के पास आधार कार्ड मौजूद है.
Update Aadhaar Card Address: आधार भारत के निवासी को यूआईडीएआई द्वारा मुफ्त में जारी की गई 12 अंकों की वैधीकरण पहचान संख्या है. वर्तमान समय में भारत की कुल 90 फीसदी से अधिक आबादी के पास आधार कार्ड मौजूद है. आज लगभग हर जरुरी काम में आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है. बैंक खाता खुलवाने से लेकर इनकम टैक्स रिटर्न भरने तक हर स्थान पर आधार की आवश्यकता होती है. यहाँ तक शैक्षणिक संस्थानों में भी आधार कार्ड काफी सहूलियत देता है. यही वजह है कि हर व्यक्ति को अपना आधार कार्ड सही जानकारियों के साथ अपडेटेड रखना चाहिए. Pan Card Lost: पैन कार्ड खो जाने पर ना लें टेंशन, ऐसे ऑनलाइन आवेदन कर चंद दिनों में फिर पाएं अपना जरुरी दस्तावेज
हर आधार नंबर बॉयोमैट्रिक डेटा पर आधारित होता है और एक व्यक्ति केवल एक बार आधार कार्ड बनवा सकता है. ऐसा देखा गया है कि कई लोगों के पते अब बदल चुके है, लेकिन समय की कमी और जानकारी नहीं होने के कारण एड्रेस अपडेट नहीं करवाया है. अब ऐसे लोग अपने आधार कार्ड में लिखा पता ऑनलाइन अपडेट करवा सकते है.
आधार में ऑनलाइन पता अपडेट करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स (Instruction for Online Address Update Request)-
- आधार में एड्रेस अपडेट करने के लिए इस लिंक पर जाएं https://ssup.uidai.gov.in/ssup/login.html
- अगर आधार के साथ आपने मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड किया है, तो उस मोबाइल पर एक ओटीपी प्राप्त करने के लिए अपना आधार नंबर दर्ज करें.
- अपडेट पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए ओटीपी और कैप्चा दर्ज करें।
- अब Address Update चेकबॉक्स का चयन करें
- इंग्लिश के साथ ही स्थानीय भाषा में पता अपडेट करने के लिए दर्ज करें. सभी पूछीं गयी जानकारियों के साथ पूरा पता लिखें. आपके नए पते पर आधार भेजा जाएगा.
- कोई समस्या होने पर help@uidai.gov.in से संपर्क करें
- अभिभावक / माता-पिता / पति / पत्नी का नाम पते के हिस्से के रूप में शामिल करने के लिए, पता सुधार विकल्प चुनें
- सभी जानकारियां भरने के बाद प्रूफ ऑफ़ एड्रेस (PoA) अपलोड करें.
- पीओए दस्तावेज़ की कलर कॉपी स्कैन कर अपलोड करें. मान्य दस्तावेजों की सूची देखने के लिए यहाँ क्लीक करें.
- सभी जानकारियों को एक बार फिर जांच लें. और सबमिट पर क्लिक करें.
- भविष्य में अपना अपडेट ट्रैक करने के लिए अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) को ध्यान से कहीं लिख लें. साथ ही आप अपनी Acknowledgement कॉपी को डाउनलोड व प्रिंट भी कर सकते हैं.
उल्लेखनीय है कि आधार में ऑनलाइन पता अपडेट करने के लिए आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना अनिवार्य है. यदि आपने अपना मोबाइल आधार के साथ रजिस्टर्ड नहीं किया है या आपका नंबर बदल चुका है तो आपने निकटतम अपडेट सेंटर पर जाएं.