Aadhaar में बिना किसी डॉक्यूमेंट के ऑनलाइन कैसे अपडेट करें एड्रेस?

आज आधार कार्ड एक बहुत जरुरी दस्तावेज माना जाता है. इसलिए आपको यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आपके आधार में दी हुई जानकारियां सही और अपडेटेड हो. किसी कारण से आप हाल ही में नए शहर में शिफ्ट हुए है? क्या आपने शादी कर ली है?

आधार कार्ड (Photo Credits: File Photo)

How to Change/Update Address in Aadhar Card Without Proof: आज आधार कार्ड एक बहुत जरुरी दस्तावेज माना जाता है. इसलिए आपको यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आपके आधार में दी हुई जानकारियां सही और अपडेटेड हो. किसी कारण से आप हाल ही में नए शहर में शिफ्ट हुए है? क्या आपने शादी कर ली है? लेकिन आपके पास पते का कोई प्रमाण नहीं है? क्या आप आधार में अपना पता अपडेट करना चाहते हैं लेकिन कोई डॉक्यूमेंट नहीं हैं?

आधार कार्ड में पते को अपडेट करने के दो तरीके हैं. एक आधार नामांकन केंद्र / आधार सेवा केंद्र पर जाकर और दूसरा इसे यूआईडीएआई (UIDAI) वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अपडेट किया जा सकता है. Update Aadhaar Address Online: घर बैठे आधार कार्ड में पता करवाएं सही, फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

दस्तावेजों के बिना आधार कार्ड में पता अपडेट करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें (Steps to Update Address in Aadhaar Card without Documents):

स्टेप 1: यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं- https://uidai.gov.in/

स्टेप 2: आपको ‘My Aadhaar’ मेनू में जाकर ‘Address Validation Letter’ पर क्लिक करना होगा

स्टेप 3: अब आपके सामने ‘Request for Address Validation Letter’ पेज खुलेगा

स्टेप 4: यहां आपको अपने 12 अंकों की आधार संख्या या 16-अंकीय वर्चुअल आईडी दर्ज करनी होगी

स्टेप 5: सत्यापन के लिए कैप्चा कोड दर्ज करें और ‘Send OTP’ बटन पर क्लिक करें

स्टेप 6: अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मिले 6 अंक के ओटीपी को भरें या 8-अंकीय TOTP भरकर लॉग इन करें

स्टेप 7: इसके बाद ‘Verifier Details’ की जानकारी देना होगा यानि की एड्रेस को सत्यापित करने वाले का आधार नंबर (Address Verifier’s Aadhaar Number) देना होगा

स्टेप 8: इसके बाद एड्रेस को सत्यापित करने वाले के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक लिंक भेजा जाएगा, जिसके जरिये अपडेट के लिए सहमति मांगी जाएगी

स्टेप 9: सत्यापनकर्ता द्वारा लिंक पर क्लिक करने के बाद उसे एक और ओटीपी एसएमएस के जरिये प्राप्त होगा

स्टेप 10: फिर सत्यापन के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी और कैप्चा कोड दर्ज करें

स्टेप 11: एक बार यह सत्यापित हो जाने के बाद आपको अब एसएमएस के माध्यम से सेवा अनुरोध संख्या (एसआरएन) (Service Request Number-SRN) भेजी जाएगी

स्टेप 12: अब एसआरएन के साथ लॉग इन करें, और मांगी गई जानकारियां भरें और सबमिट कर दें. स्थानीय भाषा में अपना पूरा पता दर्ज करें और सेव कर दें

स्टेप 13: इसके बाद घोषणा (Declaration) को मार्क कर सबमिट कर दें

स्टेप 14: अब आपको पोस्ट के जरिये सीक्रेट कोड के साथ एड्रेस वैलिडेशन लेटर (Address Validation Letter) प्राप्त होगा, जो कि सत्यापनकर्ता के पते पर भेजा जाएगा

स्टेप 15: आपको ’SSUP’ यूआईडीएआई की वेबसाइट पर फिर जाना होगा और ‘Proceed to Update Address’ लिंक पर क्लिक करना होगा

स्टेप 16: एक बार फिर आधार के साथ लॉगिन करें और ‘Update Address via Secret Code’ विकल्प चुनें

स्टेप 17: यहाँ आपको सीक्रेट कोड भरना होगा. इसके बाद एक बार फिर पता चेक कर का पूर्वावलोकन कर सबमिट बटन पर क्लिक करें.

उल्लेखनीय है कि आधार में ऑनलाइन पता अपडेट करने के लिए आपका और सत्यापनकर्ता (Verifier) का मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना अनिवार्य है. यदि आपने अपना मोबाइल आधार के साथ रजिस्टर्ड नहीं किया है या आपका नंबर बदल चुका है तो आपने निकटतम अपडेट सेंटर पर जाएं.

Share Now

\