Rahul Gandhi: मेरे ऊपर जो आरोप लगे, मैं सदन में उसका जवाब दूंगा, अगर बोलने दिया गया

इसलिए मैं हाउस में अपना जवाब देना चाहता हूं. इसलिए आज मैंने लोकसभा अध्यक्ष से मुलाकात की और समय मांगा शायद कल बोलने दिया जाए. मुझे लगता है कि वो मुझे सदन में नहीं बोलने देंगे. यह लोकतंत्र की परीक्षा है. मुझे बोलने देंगे या नहीं.

Rahul Gandhi: मेरे ऊपर जो आरोप लगे, मैं सदन में उसका जवाब दूंगा, अगर बोलने दिया गया
(Photo Credits: ANI/ Twitter)

नई दिल्ली, 16 मार्च: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) बोले मेरे ऊपर चार मंत्रियों ने आरोप लगाए. सदन में उसका जवाब दूंगा. राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रेसवर्ता कर कहा, सरकार के चार मंत्रियों ने मेरे ऊपर आरोप लगाए हैं. इसलिए मैं हाउस में अपना जवाब देना चाहता हूं. इसलिए आज मैंने लोकसभा अध्यक्ष से मुलाकात की और समय मांगा शायद कल बोलने दिया जाए. मुझे लगता है कि वो मुझे सदन में नहीं बोलने देंगे. यह लोकतंत्र की परीक्षा है. मुझे बोलने देंगे या नहीं. राहुल गांधी ने कहा, मेरे संसद में आज पहुंचते ही सदन स्थगित कर दिया गया. यह भी पढ़ें: Budget Session: राहुल गांधी बोले- मैंने कोई भारत-विरोधी बयान नहीं दिया, मुझे संसद में बोलने की अनुमति दें

मैंने स्पीकर से कल बात करने के लिए समय मांगा है, लेकिन उम्मीद नहीं है कि ये लोग मुझे बोलने का मौका देंगे. राहुल गांधी ने अपने ऊपर लग रहे आरोपों को अडानी विवाद से जोड़ा. उन्होंने कहा, मैंने जो पिछली बार सदन में अपनी बात रखी. उसे सदन की कर्रवाई से हटा दिया गया. पीएम मोदी पर अडानी को लेकर सवाल उठाए थे. गौतम अडानी पर दिया गया मेरा भाषण उन चीजों से ही तैयार था, जो पब्लिक में हैं. फिर मेरे भाषण के बड़े हिस्से को संसद के रिकॉर्ड से ही हटा दिया गया. इसलिए अब सदन में सत्तापक्ष मेरे विरोध करके ध्यान भटकने की कोशिश कर रहा है.

राहुल ने कहा, ऑस्ट्रेलिया में जो भी हुआ. श्रीलंका में क्या हुआ, इसी तरह बंगलादेश में क्या हुआ ये बहुत महžवपूर्ण सवाल है. इसलिए एक सांसद होने के नाते मैंने सवाल उठाया. वहीं अपने माफी मांगने के सवाल पर राहुल ने कहा, मैं सदन का सदस्य हूं इसलिए जो भी कहूंगा पहले सदन में अपनी बात रखूंगा। उसके बाद ही अपनी बात रखूंगा. इस प्रेसवार्ता में कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, पूरा विपक्ष इस बात पर एक जुट है की अडानी मामले में जेपीसी हो। इस देश में आज अमृतकाल नहीं ये अघोषित आपातकाल है.


संबंधित खबरें

PM Modi's US Visit: पीएम मोदी वॉशिंगटन में एलन मस्क, विवेक रामास्वामी और NSA माइकल वॉल्ट्ज से करेंगे मुलाकात

Most Successful Indian Captain In International Cricket: रोहित शर्मा ने हासिल की इंटरनेशनल क्रिकेट में बड़ी उपलब्धि, इस मामले में सौरव गांगुली को छोड़ा पीछे

Waqf Amendment Bill JPC: वक्फ जेपीसी पर हंगामा, विपक्ष ने कहा असहमति नोट हटाया, सरकार ने कहा कोई छेड़छाड़ नहीं

Waqf Bill JPC Report 2025: संसद में भारी हंगामा! वक्फ बिल पर JPC रिपोर्ट राज्यसभा में पेश, लोकसभा 2 बजे तक स्थगित

\