PM Kisan 18th Installment 2024: इस तारीख को आएगी पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त, लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, PM किसान की 18वीं किस्त देशभर के किसानों के खाते में 5 अक्टूबर 2024 को ट्रांसफर की जाएगी.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) के तहत केंद्र सरकार हर साल किसानों को 6,000 रुपये देती है, जिसे तीन किस्तों में बांटा जाता है. अब तक पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17 किस्तें जारी हो चुकी हैं, और किसानों को अब 18वीं किस्त का इंतजार है. सरकार अगले महीने, अक्टूबर 2024 (PM Kisan 18th Installment 2024 )के पहले पखवाड़े में यह किस्त जारी कर सकती है.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, पीएम किसान (PM Kisan) की 18वीं किस्त देशभर के किसानों के खाते में 5 अक्टूबर 2024 को ट्रांसफर की जाएगी.

यदि आप लाभार्थी हैं, तो पीएम किसान लाभार्थी सूची (PM Kisan beneficiary List) में अपना नाम देखकर यह जांच सकते हैं कि आपको यह किस्त मिलेगी या नहीं. योजना में गलत जानकारी भरने या e-KYC न कराने के कारण आपकी किस्त अटक सकती है. इसलिए, योजना का लाभ पाने के लिए सही जानकारी की जांच कर लें.

ऐसे देखें लाभार्थियों की लिस्ट:

PM Kisan की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: pmkisan.gov.in.

Farmer Corner पर क्लिक करें.

Beneficiary List विकल्प चुनें और राज्य, जिला, ब्लॉक और गांव की जानकारी भरें.

Get Report पर क्लिक करें. लिस्ट में अपना नाम देखें.

यदि आपका नाम लिस्ट में है, तो 18वीं किस्त भी आपके खाते में आ जाएगी. किसी समस्या के लिए आप हेल्पलाइन नंबर (155261/1800115526) पर संपर्क कर सकते हैं.

अगर आपने पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के लिए रजिस्टर किया है, तो जल्द से जल्द अपनी e-KYC और भू-सत्यापन (Land Verification) पूरा कर लें. योजना का लाभ उन्हीं किसानों को मिलेगा जिनकी ये प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी हैं.

पीएम किसान योजना किसानों की मदद के लिए 2019 में शुरू की गई स्कीम है, जिसके तहत हर साल किसानों को 6000 रुपये दिए जाते हैं. अब तक 17 किस्तों में 11 करोड़ से ज्यादा किसानों को 3.24 लाख करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जा चुके हैं.

Share Now

\