PF Balance Check: UAN नंबर के बिना भी चेक कर सकते हैं अपना पीएफ बैलेंस, इतना आसान है ये तरीका
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) प्रोविडेंट फंड(पीएफ) इन्वेस्टमेंट को ईपीएफओ सदस्यों के लिए अधिक पारदर्शी बनाने के लिए कई कदम उठा रहा है. पिछले कुछ सालों में ईपीएफओ ने अपने सिस्टम में नए बदलाव किए हैं जिसके कारण ईपीएफओ सब्सक्राइबर्स अब यूएएन नंबर के बिना अपने पीएफ या ईपीएफ बैलेंस की जांच कर सकते हैं.
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) प्रोविडेंट फंड(PF) इन्वेस्टमेंट को ईपीएफओ सदस्यों के लिए अधिक पारदर्शी (Transparent) बनाने के लिए कई कदम उठा रहा है. पिछले कुछ सालों में ईपीएफओ ने अपने सिस्टम में नए बदलाव किए हैं जिसके कारण ईपीएफओ सब्सक्राइबर्स अब यूएएन नंबर (UAN Number) के बिना अपने पीएफ या ईपीएफ बैलेंस (PF or EPF Balance) की जांच कर सकते हैं. ईपीएफओ सब्सक्राइबर को ईपीएफओ के होम पेज epfindia.gov.in पर लॉग इन करना होगा और फिर कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करना होगा. यह भी पढ़ें- PF Withdrawal: पीएफ से पैसे निकालने से पहले निपटा लें ये काम, नहीं तो होगी मुश्किल.
पीएफ और ईपीएफ खाताधारक को सबसे पहले ईपीएफओ के होम पेज पर लॉग इन करना होगा और फिर वहां नजर आ रहे 'click here to know your PF balance' पर जा कर क्लिक बटन दबाना होगा. क्लिक करते ही ईपीएफओ सदस्य के सामने एक नया पेज खुलेगा जहां उन्हें मांगी गई जानकारी देनी होगी.
UAN नंबर के बिना ऐसे चेक करें अपना PF बैलेंस-
1. ईपीएफओ के होम पेज epfindia.gov.in पर लॉग इन करें.
2. अब स्क्रीन पर नजर आ रहे 'click here to know your PF balance' पर क्लिक करें.
3. क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा- epfoservices.in.epfo.
4. अपना राज्य, ईपीएफ ऑफिस, इस्टैब्लिशमेंट कोड, पीएफ अकाउंट नंबर और अन्य जानकारियां भरें.
5. Acknowledgement बटन पर क्लिक करें और 'I Agree' ऑप्शन चुनें.
6. अब आपके स्क्रीन पर आपका पीएफ और ईपीएफ बैलेंस नजर आ रहा होगा.
UAN नंबर के साथ इस तरह चेक करें अपना PF बैलेंस-
हालांकि, अगर ईपीएफओ सब्सक्राइबर के पास यूएएन नंबर है तो वह अपना पीएफ बैलेंस एसएमएस और मिस्ड कॉल सर्विस के जरिए भी चेक कर सकता है. एसएमएस के जरिए पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर एसएमएस भेजना होगा. एसएमएस फॉर्मेट कुछ इस तहर होगा- ‘EPFOHO UAN.’ इसके बाद ईपीएफओ पीएफ बैलेंस के साथ उस एसएमएस का जवाब देगा. एक ईपीएफओ सब्सक्राइबर मिस्ड कॉल के जरिए भी अपना पीएफ और ईपीएफ बैलेंस जान सकता है. इसके लिए उन्हें अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल देना होगा.