Railway New Time Table: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! लखनऊ से गुजरने वाली 18 ट्रेनों का समय बदला, भारतीय रेलवे ने जारी किया नया टाइम टेबल
नए साल की शुरुआत के साथ भारतीय रेलवे ने ट्रेनों के लिए नई समय सारिणी जारी कर दी है. 1 जनवरी से लागू इस नई टाइम टेबल में लखनऊ होकर गुजरने वाली 18 ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान समय में भी बदलाव किया गया है.
Railway New Time Table: नए साल की शुरुआत के साथ भारतीय रेलवे ने ट्रेनों के लिए नई समय सारिणी जारी कर दी है. livehindustan.com की रिपोर्ट के अनुसार, 1 जनवरी से लागू इस नई टाइम टेबल में लखनऊ होकर गुजरने वाली 18 ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान समय में भी बदलाव किया गया है. अगर आप भी लखनऊ से यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो नए समय की जानकारी जरूर ले लें. इस बदलाव से यात्रियों की सुविधा और समय प्रबंधन बेहतर बनाने का प्रयास किया गया है. सफर के दौरान समय का ध्यान रखें और सुरक्षित यात्रा करें.
बदले हुए समय की सूची:
- गोमतीनगर-जयपुर एक्सप्रेस (19716): ऐशबाग से अब 17:50 की बजाय 17:45 बजे चलेगी
- नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस (12566): गोरखपुर से 01:05 की बजाय 01:00 बजे प्रस्थान करेगी
- ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस (11123): गोरखपुर से 02:30 की बजाय 02:25 बजे रवाना होगी
- आनंद विहार-नाहरलगुन एक्सप्रेस (22412): गोरखपुर से 04:15 की बजाय 04:10 बजे चलेगी
- आनंद विहार-दरभंगा एक्सप्रेस (15558): गोरखपुर से 04:35 की बजाय 04:30 बजे रवाना होगी
अन्य प्रमुख बदलाव:
- गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस (15045): गोरखपुर से 05:00 की जगह 04:55 बजे चलेगी
- पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस (19269): गोरखपुर से अब 11:00 की जगह 10:55 बजे प्रस्थान करेगी
- गोरखपुर-बठिंडा एक्सप्रेस (12555): गोरखपुर से 16:35 की बजाय 16:20 बजे रवाना होगी
- गोरखपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस (12571): गोरखपुर से 19:05 की जगह 18:50 बजे चलेगी
- आजमगढ़-दिल्ली जं. एक्सप्रेस (12225): आजमगढ़ से 16:25 की जगह 16:30 बजे रवाना होगी
यात्रियों से अपील
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा करने से पहले अपने ट्रेन के नए समय की जांच अवश्य करें. यह जानकारी रेलवे की वेबसाइट और स्टेशन पर उपलब्ध है.
Tags
संबंधित खबरें
UP: "मेरी हत्या की तैयारी हो चुकी है, 25 पिस्टल खरीदी जा चुकी हैं", बीजेपी विधायक Nand Kishore Gurjar ने अपनी जान को बताया खतरा, प्रदेश में हर दिन 50 हजार गायों को काटे जाने का किया दावा (Watch Video)
Balochistan Terror Attack: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बड़ा आतंकी हमला, सेना के कई जवान शहीद; अलगाववादी संगठन BLA ने ली घटना की जिम्मेदारी (Watch Video)
VIDEO: ज्ञानवापी केस की सुनवाई के दौरान वाराणसी कोर्ट में पहुंचा बंदर, एक घंटे तक रहा मौजूद; हिन्दू पक्ष ने बताया शुभ संकेत
Singrauli Shocker: मध्यप्रदेश के सिंगरौली में सेप्टिक टैंक में मिले चार शव, हत्या का संदेह; जांच में जुटी पुलिस
\