रिजर्व बैंक, इंडियन रेलवे और SBI के ये 5 बड़े बदलाव जरुर पढ़े, आज से हो गया लागू
1 जुलाई से लागू हुए कई बड़े नियम (File Photo)

देशभर के अधिकतर हिस्सों में मानसून के सक्रीय होने के साथ ही जून महिना खत्म हो चूका है. लेकिन क्या आप जानते है नए महीने के पहले दिन से कई अहम नियम बदल गए है. खास बात यह है कि इन सभी बदलावों का आप पर किसी ना किसी तरीके से असर पड़ने वाला है. तो आईये जानते है कि जुलाई महीने के पहले दिन से क्या बदला है और आपको इसका लाभ किस तरीके से मिलने वाला है.

आरबीआई (RBI)-

रिजर्व बैंक के निर्णयानुसार आरटीजीएस और एनईएफटी प्रणाली के जरिये पैसा भेजना आज से सस्ता हो गया है. आरबीआई ने इस तरह के मनी ट्रांजेक्शन पर बैंकों के ऊपर किसी भी तरह का शुल्क नहीं लगाने का फैसला लिया. रीयल-टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (आरटीजीएस) प्रणाली का इस्तेमाल बड़ी राशि के लेनदेन के लिए उपयोग किया जाता है. वहीं नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (एनईएफटी) प्रणाली का उपयोग दो लाख रुपये तक की राशि के लेनदेन के लिए होता है. डिजिटल लेनदेन बढ़ाने के लिहाज से रिजर्व बैंक ने यह कदम उठाया है. देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक अब तक एनईएफटी के जरिये धन भेजने पर एक से पांच रुपये और आरटीजीएस पर पांच से 50 रुपये तक का शुल्क वसूलता था.

इंडियन रेलवे-

आज से कई ट्रेनों का रूट और समय बदल गया है. नया टाइम टेबल आप रेलवे की अधिकारिक वेबसाइट से हासिल कर सकते है. इसके अलावा रेलवे कुछ गाड़ियों के नाम भी बदले हैं. रेलवे ने धनबाद से चलने और होकर गुजरने वाली 16 ट्रेनों के समय में बदलाव किया है. रांची और हावड़ा के बीच नई ट्रेन शुरू हो रही है. जो कि सप्ताह में तीन दिन रविवार, सोमवार और मंगलवार को चलेगी. इसके साथ ही हटिया से शांकी के लिए पैसेंजर ट्रेन शुरू होगी. इसके साथ ही ये नई ट्रेने होगी शुरू- सिकंदरा- दरभंगा एक्सप्रेस, हैदराबाद- रक्सौल एक्सप्रेस, मालदा टाउन- सूरत एक्सप्रेस, रांची- कामाख्या एक्सप्रेस, रांची- जयनगर एक्सप्रेस, रांची- दुमका एक्सप्रेस, पटना- हटिया पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस, रांची- न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस. आपको बता दें कि हर साल रेलवे के नए नियम और बदलाव 1 जुलाई से ही लागू होते है.

पेटीएम-

पेटीएम यूजर्स के लिए अच्छी खबर नहीं है. दरअसल पेटीएम का इस्तेमाल आपके लिए महंगा हो गया है. कंपनी ने आज से पेटीएम मर्चेंट डिस्काउंट रेट यानि एमडीआर का भार यूजर्स पर डालने का फैसला किया है. इस वजह से डिजिटल ट्रांजैक्शंस करने वाले यूजर्स को नुकसान होगा जबकि पेटीएम का मुनाफा बढ़ जाएगा. यह चार्ज डिजिटल पेमेंट्स कर्फने के हर मोड से वसूले जाएंगे.

एलपीजी सिलेंडर-

आज से बिना सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी (LPG) सिलेंडर (14.2 किलो) का दाम 100.50 रुपये प्रति सिलेंडर घट गया है. इसके बाद अब दिल्ली में घरेलू इस्तेमाल का सिलेंडर 637 रुपये में उपलब्ध होगा. जबकि बिना सब्सिडी वाले घरेलू सिलेंडर के बाजार मूल्य में कमी आने के साथ ही सब्सिडीयुक्त घरेलू सिलेंडर के लिये भी रिफिल लेते समय 100.50 रुपये कम देने होंगे. सब्सिडीयुक्त सिलेंडर के घरेलू उपभोक्ताओं को आज से रिफिल प्राप्त होने पर 737.50 रुपये के बजाय 637 रुपये चुकाने पड़ेंगे.

भारतीय स्टेट बैंक (SBI)-

देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट में कटौती करने के बाद अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया. दरअसल बैंक ने होम लोन को रेपो रेट से जोड़ने का फैसला किया है. आज से लागू हुए इस नियम के संदर्भ में बैंक ने बयान जारी कर कहा कि वो अब रेपो रेट के आधार पर अपने होम लोन की पेशकश करेंगा. सरल शब्दों में कहे तो यदि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) जितनी बार रेपो रेट में बदलाव करेगा उतनी बार एसबीआई के होम लोन के ब्‍याज दरों में बदलाव होगा.