Jawaharlal Nehru Birth Anniversary: पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की 131वीं जयंती पर पीएम मोदी, राहुल गांधी समेत इन दिग्गज नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
पंडित जवाहरलाल नेहरू (Photo Credits: Facebook)

Jawaharlal Nehru Birth Anniversary: देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू (Jawaharlal Nehru) का आज ही के दिन 14 नवंबर 1889 में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) स्थित प्रयागराज (इलाहाबाद) (Prayagraj) जिले में जन्म हुआ था. देश में इस दिन को बाल दिवस (Bal Diwas) यानी चिल्ड्रेन्स डे (Children's Day) के रूप में भी मनाया जाता है. पंडित जवाहर लाल नेहरू को बच्चों से बेहद प्यार था, इसलिए उन्हें जब भी समय मिलता था वे बच्चों के साथ वक्त गुजारना पसंद करते थे. बच्चे भी उन्हें प्यार से चाचा नेहरू कहकर पुकारते थे. बच्चों के प्रति उनके प्यार और लगाव को देखते हुए उनकी जयंती को बाल दिवस के तौर पर मनाया जाने लगा. पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की 131वीं जयंती पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई दिग्गज नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है, जो इस प्रकार है-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi):

पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की 131वीं जयंती पर पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू को उनकी जयंती पर मेरी विनम्र श्रद्धांजलि.'

कुमारी शैलजा (Selja Kumari):

कुमारी शैलजा ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'विफलता तभी होती है जब हम अपने आदर्शों, उद्देश्यों और सिद्धांतों को भूल जाते हैं.' युगद्रष्टा, आधुनिक भारत के निर्माता, प्रथम प्रधानमंत्री व भारत रत्न पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन करती हूँ.'

हरीश रावत (Harish Rawat):

हरीश रावत ने मौके पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'युगपुरुष, भारत रत्न व देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु जी की 131वीं जयंती के अवसर पर उन्हें शत्-शत् नमन व भावभीनी श्रद्धांजलि एवं समस्त देशवासियों को "बाल दिवस" की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं.'

राहुल गांधी (Rahul Gandhi):

पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की 131वीं जयंती पर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उन्हें शांतिवन में जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की.

नितिन गडकरी (Nitin Gadkari):

नितिन गडकरी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'पंडित जवाहरलाल नेहरु जी को जयंती पर विनम्र अभिवादन.'

बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का निधन 74 वर्ष की अवस्था में 27 मई 1964 को राजधानी दिल्ली में हुआ. बताया जाता है कि उनकी मृत्यु हार्ट अटैक की वजह से हुई थी.