Federal Bank का बंपर ऑफर, सिर्फ 1 रुपये देकर घर ले जाएं बाइक या स्कूटी- ऐसे मिलेगा फायदा
त्योहारी सीजन को देखते हुए फेडरल बैंक (Federal Bank) ने अपने ग्राहकों के लिए खास ऑफर पेश किया है. इसके तहत केवल 1 रुपये के पेमेंट पर बाइक व स्कूटर खरीदा जा सकता है. फेडरल बैंक के ग्राहक अपने डेबिट कार्ड (Debit Card) का उपयोग करके ईएमआई (Equated Monthly Instalments) पर टू-व्हीलर खरीद सकते हैं.
How to Buy Bike Scooter on EMI using Federal Bank Debit Card: त्योहारी सीजन को देखते हुए फेडरल बैंक (Federal Bank) ने अपने ग्राहकों के लिए खास ऑफर पेश किया है. इसके तहत केवल 1 रुपये के पेमेंट पर बाइक व स्कूटर खरीदा जा सकता है. फेडरल बैंक के ग्राहक अपने डेबिट कार्ड (Debit Card) का उपयोग करके ईएमआई (Equated Monthly Instalments) पर टू-व्हीलर खरीद सकते हैं. यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी. ATM से पैसे निकालने के लिए नहीं लगाना पड़ेगा लाइन, SBI का ऑटोमेटेड डिपॉजिट एंड विथड्रॉल मशीन करें ट्राई
फेडरल बैंक द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, पात्र ग्राहक हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp), होंडा मोटरसाइकिल (Honda Motorcycle) और टीवीएस मोटर (TVS Motor) के 947 शोरूम में एक रुपये का भुगतान करके एक दोपहिया वाहन खरीद सकते हैं. बैंक ने कहा कि ग्राहक 3/6/9/12 महीने की पुनर्भुगतान (Repayment) अवधि चुन सकते हैं. जबकि इस योजना के तहत लिए लोन (Loan) पर कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं लिया जाता है.
फेडरल बैंक के डेबिट कार्ड से ईएमआई सुविधा (Debit Card EMI Facility) का फायदा लेने के लिए अपनी पात्रता (Eligibility) जाननें के लिए एक एसएमएस (SMS) भेजन होगा. यह एसएमएस इस फोर्मेट में होगा- DC -space- EMI to 5676762 या फिर 7812900900 पर मिस्ड कॉल देकर भी ग्राहक अपनी पात्रता की जांच कर सकते हैं.
इस स्कीम के तहत फेडरल बैंक डेबिट कार्ड रखने वाले ग्राहको को स्कूटर या बाइक की खरीद पर 5 फीसदी कैशबैक भी दिया जायेगा. हालाँकि बैंक ने इस स्कीम का लाभ लेने के लिए अकाउंट में कम से कम 30 हजार रुपये होने की शर्त रखी है. जबकि कैशबैक भी अधिकतम 5000 रुपये ही दिया जायेगा.