Coimbatore Nurse Suicide Case: कोयंबटूर में निजी अस्पताल की नर्स ने तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या की, पुलिस जांच में जुटी

कोयंबटूर में निजी अस्पताल की नर्स ने तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. नर्स की पहचान तान्या (20) के रूप में हुई है. वह कुड्डालोर जिले के कट्टु मन्नार कोविल की निवासी है.

Representational Image | PTI

कोयंबटूर, 4 जनवरी : कोयंबटूर में निजी अस्पताल की नर्स ने तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. नर्स की पहचान तान्या (20) के रूप में हुई है. वह कुड्डालोर जिले के कट्टु मन्नार कोविल की निवासी है. तान्या कोयंबटूर के कूंगम के परिनगर इलाके में मनु नाम के एक निजी अस्पताल में ट्रेनी नर्स के रूप में काम कर रही थी. तान्या कल अस्पताल की तीसरी मंजिल पर गई और नीचे कूद गई.

तान्या को गंभीर हालत में तत्काल इलाज के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी जांच की और उसे मृत घोषित कर दिया. उसके सिर और शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोटें आई थी, जिसके चलते उनसे दम तोड़ दिया. इस घटना की जानकारी कोयंबटूर के रामनाथपुरम पुलिस को दी गई. पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. हालांकि, अभी यह समाने नहीं आया है कि उसे ऐसा कदम क्यों उठाया. यह भी पढ़ें: देश की खबरें | पंजाब और हरियाणा में घना कोहरा छाया, अधिकतर इलाकों में ठंड का प्रकोप जारी

बता दें कि पिछले साल दिसंबर महीने के अंतिम हफ्ते में तिरुवन्नामलाई क्रिवाला रोड पर एक फार्म हाउस में रहने वाले चेन्नई के एक ही परिवार के चार सदस्यों की आत्महत्या कर ली थी. चेन्नई के व्यसर्पडी के चार लोगों ने 26 दिसंबर 2024 को क्रिवलप रोड पर ऑनलाइन एक फार्म हाउस बुक किया था. इसके बाद वह अगले दिन फार्म हाउस पहुंचे थे और वहीं रुके थे.

जिस कमरे में वे थे उसका जब स्टाफ ने सुबह के समय दरवाजा खटखटाया था, तो काफी देर तक कोई जवाब नहीं मिला था. कमरे की खिड़की से झांका गया तो पता चला कि चारों लोग बेसुध पड़े हैं. इसके बाद यह जानकारी पुलिस को दी गई थी. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की थी.

Share Now

\