CSBC Bihar Police Constable Recruitment 2025: बिहार पुलिस में कांस्टेबल के 19838 पदों पर बंपर भर्ती, लास्ट डेट जल्द; @csbc.bih.nic.in पर तुरंत करें आवेदन

बिहार केंद्रीय चयन बोर्ड (CSBC) ने बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए 19,838 पदों पर वैकेंसी निकाली है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 18 मार्च से 18 अप्रैल 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

(Photo Credits TW)

CSBC Bihar Police Constable Recruitment 2025: बिहार केंद्रीय चयन बोर्ड (CSBC) ने बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए 19,838 पदों पर वैकेंसी निकाली है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 18 मार्च से 18 अप्रैल 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यह भर्ती गृह विभाग (आरक्षित शाखा), बिहार सरकार के तहत होगी. बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन 11 मार्च 2025 को CSBC की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जारी किया गया थी.

आवेदन के लिए उम्मीदवार को 12वीं पास होना जरूरी है. इसके अलावा, बिहार मदरसा बोर्ड या संस्कृत बोर्ड से मान्यता प्राप्त समकक्ष डिग्री वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं.

ये भी पढें: Bihar Home Guard Recruitment 2025: बिहार में 15,000 पदों पर निकली होमगार्ड की भर्ती, आवेदन प्रक्रिया शुरू; @onlinebhg.bihar.gov.in पर ऐसे करें अप्लाई

चयन प्रक्रिया

फॉर्म भरने की प्रक्रिया और आवेदन शुल्क

उम्मीदवारों को CSBC की वेबसाइट www.csbc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन पत्र भरना होगा. बिहार की महिला और SC/ST उम्मीदवारों के लिए ₹180 और अन्य सभी श्रेणियों के लिए  ₹675 का आवेदन शुल्क रखा गया है. इसके अलावा  उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 25 साल होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी.

जो उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया पास करेंगे, उन्हें पे लेवल-3 के तहत ₹21,700 से ₹69,100 तक का वेतन मिलेगा. इसके अलावा, अन्य सरकारी भत्ते भी दिए जाएंगे.

Share Now

\