Bada Business 'Retail Ka Mahakumbh' 2020 Live Streaming: विश्व के सबसे बड़े वेबिनार में डॉ विवेक बिंद्रा देंगे कोरोना काल में बिजनेस बढ़ाने का मंत्र, यहां देखें लाइव
दुनिया का सबसे बड़ा यह वेबिनार दोपहर 12 बजे से 1.5 घंटे की अवधि के लिए आयोजित किया जाएगा. 'रिटेल का महाकुंभ' कार्यक्रम में मशहूर बिजनेस कोच और मोटिवेशनल स्पीकर डॉ विवेक बिंद्रा (Dr Vivek Bindra) मौजूदा आर्थिक संकट व कोरोना वायरस महामारी के दौर में व्यवसाय का विस्तार करने का तरीका बतायेंगे. बड़ा बिजनेस के फाउंडर बिंद्रा ऑनलाइन वेबिनार में उपस्थित लोगों का मार्गदर्शन करेंगे और उन्हें बिजनेस टिप्स देंगे.
Bada Business 'Retail Ka Mahakumbh' 2020 Live Streaming on September 27: कोरोना काल में अगर आप भी बिजनेस आईडियाज की तलाश कर रहे है, तो आप सही जगह पहुंच चुके है. दरअसल बड़ा बिजनेस के वर्चुअल इवेंट 'रिटेल का महाकुंभ' का आगाज 27 सितंबर दोपहर 12 बजे से होने वाला है. दुनिया का सबसे बड़ा यह वेबिनार दोपहर 12 बजे से 1.5 घंटे की अवधि के लिए आयोजित किया जाएगा. 'रिटेल का महाकुंभ' कार्यक्रम में मशहूर बिजनेस कोच और मोटिवेशनल स्पीकर डॉ विवेक बिंद्रा (Dr Vivek Bindra) मौजूदा आर्थिक संकट व कोरोना महामारी के दौर में बिजनेस बढ़ाने के तरीके बतायेंगे. बड़ा बिजनेस के फाउंडर बिंद्रा ऑनलाइन वेबिनार में उपस्थित लोगों का मार्गदर्शन करेंगे और उन्हें बिजनेस टिप्स देंगे. इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण यूट्यूब पर किया जाएगा. सभी इच्छुक उद्यमी और बिजनेस शुरू करने के बारे में सोच रहे लोग डॉ विवेक बिंद्रा के YouTube चैनल पर उनका लाइव सत्र देख सकते हैं.
बड़ा बिजनेस 'रिटेल का महाकुंभ' में बिजनेस को कैसे बढाया जाए सहित कई पहलुओं पर डॉ विवेक बिंद्रा बात करने वाले हैं. बिंद्रा के साथ लाइव वेबिनार में रिटेलर, डिस्ट्रीब्यूटर, होलसेलर, डायरेक्ट सेल्स, सीएनएफ, Manufacture, और Entrepreneurs शामिल होने वाले हैं. बड़ा बिजनेस की तरफ से व्यापार को बढाने सहित कई अहम मुद्दों को कैसे सुलझाया जाए इससे जुड़ी चीजों को समझाया जाता है.
27 सितंबर दोपहर 12 बजे यहां देखें लाइव (Live Streaming Link)-
सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग (एमएसएमई) के बिजनेस कोच डॉ विवेक बिंद्रा ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. दरअसल उन्होंने यह मुकाम ऑनलाइन बिजनेस लेसन को लेकर हासिल किया है. उनके द्वारा स्थापित किये गए BadaBusiness.com ने ऑनलाइन कारोबार और सेल्स लेसंस के लिए नए गिनीज बुक में नाम दर्ज किया है. वहीं बड़ा बिजनेस की बात करें तो यह डॉ विवेक बिंद्रा द्वारा की गई एक पहल है. इन्हें एशिया के नंबर 1 मोटिवेशनल स्पीकर और बिजनेस कोच के रूप में पहचाना जाता है.