Pan Card Lost: पैन कार्ड खो जाने पर ना लें टेंशन, ऐसे ऑनलाइन आवेदन कर चंद दिनों में फिर पाएं अपना जरुरी दस्तावेज
वर्तमान में पैन कार्ड एक महत्वपूर्ण केवाईसी डॉक्युमेंट है, जिसकी ज्यादातर जरूरत फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन के लिए पड़ती है. बैंक में नया खाता खुलवाते समय, म्युचुअल फंड में निवेश करते समय तथा डीमैट अकाउंट खोलते समय इसकी जरूरत पड़ सकती है.
वर्तमान में पैन कार्ड एक महत्वपूर्ण केवाईसी डॉक्युमेंट है, जिसकी ज्यादातर जरूरत फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन के लिए पड़ती है. बैंक में नया खाता खुलवाते समय, म्युचुअल फंड में निवेश करते समय तथा डीमैट अकाउंट खोलते समय इसकी जरूरत पड़ सकती है. उपरोक्त सभी मामलों में व्यक्ति को अपना पैन नंबर दर्शाना पड़ता है, अथवा पैन नंबर के प्रमाण के लिए उसकी एक फोटो कॉपी प्रदान करनी होती है. इसलिए अगर आपका पेन कार्ड खो गया है अथवा नष्ट हो गया है या गलत है तो आप अपने पैन कार्ड की दूसरी प्रति के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. PAN-Aadhaar Link: ऐसे करें आधार और पैन कार्ड लिंक, जानिए पूरी प्रक्रिया
पैन को आसानी से फिर प्रिंट करवाया जा सकता है, अगर पैन में उल्लेखित विवरणों में किसी तरह का संशोधन नहीं हुआ हो और यह आपके आधार कार्ड से लिंक है. यद्यपि अगर पैन में दर्शाए गये ब्योरे में कोई संशोधन हुआ है और यह आपके आधार से लिंक नहीं है तो इसका रिप्रिंट संभव नहीं है. इसके अलावा यह ऑनलाइन रिप्रिंटिंग आवेदन उन लोगों द्वारा किया जा सकता है, जिनके नवीनतम पैन आवेदन को एनएसडीएल e-Gov के जरिए प्रोसेस किया गया था. या जिन पैन धारकों ने इनकम टैक्स विभाग के ई-फिलिंग पोर्टल पर इंस्टेंट ई-पैन की सुविधा का उपयोग कर पैन कार्ड बनवाया हो. पैन और आधार के रिकॉर्ड में अपडेट किया गया मोबाइल नंबर एक जैसा होना चाहिए. यदि नहीं है तो आवश्यक परिवर्तन करने के लिए एक अनुरोध कर दुरुस्त करवाना होगा.
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/ReprintEPan.html पर जायें. यहां Request for Reprint of PAN Card नाम का एक रिक्वेस्ट फॉर्म खुल जाएगा. इसके लिए आपको पैन नंबर, आधार नंबर, जन्म तिथि आदि विवरण भरना होगा. आवेदक को कार्ड के रिप्रिंटिंग के उद्देश्य से आधार का उपयोग करने के लिए भी सहमति देने की आवश्यकता है. लेन-देन को प्रमाणीकरण करने के लिए आपको स्क्रीन पर दिखाए गए कैप्चा में प्रवेश करना होगा. उसके बाद आपका ऑनलाइन अनुरोध फॉर्म सबमिट कर लिया जायेगा.
भारत के भीतर पैन कार्ड भेजने के लिए 50 रुपये शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा और भारत के बाहर के लिए 959 रूपये (कर सहित) शुल्क लिया जायेगा. जबकि इस लिंक पर क्लिक (Download e-PAN Card) करके ई-पैन कार्ड मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है.