New Aadhaar Card Update: आधार कार्ड में जल्द आएगा बड़ा बदलाव! अब सिर्फ फोटो और QR कोड से होगी पहचान, UIDAI तैयार कर रहा नया फॉर्मेट

UIDAI आधार कार्ड को और सुरक्षित बनाने की तैयारी कर रहा है. नए प्रस्ताव के मुताबिक अब कार्ड पर नाम, पता या अन्य निजी जानकारी छापने की जगह सिर्फ धारक की फोटो और QR कोड दिया जाएगा.

Aadhar Card Rule

New Aadhaar Card UpdateUIDAI आधार कार्ड को और सुरक्षित बनाने की तैयारी कर रहा है. नए प्रस्ताव के मुताबिक अब कार्ड पर नाम, पता या अन्य निजी जानकारी छापने की जगह सिर्फ धारक की फोटो और QR कोड दिया जाएगा. ऐसा इसलिए ताकि किसी की भी निजी जानकारी का गलत इस्तेमाल न हो सके. कई बार देखा गया है कि आधार की फोटोकॉपी या प्रिंटआउट इधर-उधर जमा करने से डेटा लीक होने का खतरा बढ़ जाता है. नई व्यवस्था के आने पर पहचान सिर्फ QR कोड स्कैन करके ही की जा सकेगी, जिससे प्राइवेसी और मजबूत होगी.

ये भी पढें: PM KISAN की 21वीं किस्त जारी, देशभर के करोड़ों किसानों के खातों में पहुंचे ₹2000; जानें किन्हें नहीं मिला पैसा और क्या करें आगे?

ऑफलाइन वेरिफिकेशन पर लग सकती है रोक

UIDAI के उच्च अधिकारियों का कहना है कि दिसंबर में ऐसे नियम लागू किए जा सकते हैं, जिनमें होटल, इवेंट आयोजकों या दूसरी संस्थाओं को आधार की फोटोकॉपी लेना बंद करना होगा. इससे आधार नंबर और अन्य संवेदनशील जानकारी कहीं भी अनावश्यक रूप से स्टोर नहीं होगी. QR कोड के जरिए डिजिटल वेरिफिकेशन ही पहचान का मुख्य माध्यम बनाया जाएगा.

क्यों खतनाक है आधार की फोटोकॉपी देना?

आधार एक्ट के अनुसार कोई भी संस्था ऑफलाइन वेरिफिकेशन के लिए आधार नंबर या बायोमेट्रिक डेटा इकट्ठा नहीं कर सकती. इसके बावजूद कई जगह आधार की कॉपी जमा करवाने का चलन अब भी जारी है. यही कारण है कि UIDAI अब ऐसा कार्ड लाना चाहता है जिसमें न्यूनतम जानकारी दिखाई दे. इससे फर्जीवाड़े की संभावनाएं कम होंगी और गलत तरीके से डेटा इस्तेमाल करने वालों पर रोक लगेगी.

नई व्यवस्था से क्या फायदे होंगे?

नए आधार कार्ड के आने के बाद लोग कम से कम निजी जानकारी साझा करेंगे. पहचान का प्रोसेस तेजी से होगा और कार्ड खो जाने पर भी दुरुपयोग की आशंका बहुत हद तक घट जाएगी. QR कोड में सुरक्षित तरीके से वह सारी डिजिटल जानकारी एन्कोड रहेगी जिसे वेरिफाई करना जरूरी है. यह कार्ड भविष्य में पूरी तरह डिजिटल पहचान प्रणाली की ओर एक बड़ा कदम माना जा रहा है.

Share Now

\